सीजीपीएससी फर्जीवाड़ा केस में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के जिलों में  सीबीआई ने की छापेमारी

सीजीपीएससी फर्जीवाड़ा केस में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के जिलों में सीबीआई ने की छापेमारी

रायपुर/बिलासपुर

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के जिलों में आज बुधवार को सीबीआई ने छापेमारी की है। प्रदेश में लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) फर्जीवाड़ा केस में सीबीआई ने रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई और धमतरी समेत कई जिलों में छापेमारी की है। यह छापेमारी सीजीपीएससी के आयोजित परीक्षा में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप पर कार्रवाई की गई है।

सीबीआई की टीम ने राजभवन के पूर्व सचिव अमृत खलको के रायपुर स्वर्णभूमि स्थित आवास पर छापेमारी की है। उसके  बेटे-बेटियों का भी राज्य सेवा भर्ती परीक्षा 2021 में चयन हुआ था। आरोप के अनुसार सीबिआई की वहां भी जांच के लिए पहुंची है। बिलासपुर में कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के निवास पर सीबीआई का छापा पड़ा है। पांच से सात सदस्यीय सीबीआई की टीम पहुंची हुई है। यदुनंदन नगर और तिफरा स्थित पुराने और नए निवास में टीम मौजूद है। इसके साथ ही दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। सीजीपीएससी मामले में दर्ज एफआईआर के जांच के लिए सीबीआई ने छापेमारी की है। कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के बेटे का भी मामले में नाम बताया जा रहा है।

सीबीआई ने छत्तीसगढ़ में हुए पीएससी घोटाले में छापेमारी शुरू की है। जिसके तहत आज सीजी पीएससी भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई की टीम ने धमतरी समेत कई जिलों में छापेमारी की है। इस दौरान पीएससी के पूर्व चेयरमैन टॉमन सिंह सोनवानी के निवास धमतरी जिले के सरबदा गांव स्थित में छापा मारा गया। दो गाड़ियों में 10 से 12 लोगो की टीम आई और पूर्व चेयरमैन निवास के अंदर करीब 4 घण्टे तक रहने के बाद सीबीआई की टीम लौट गई। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान पीएससी चयन में घोटाले का मामला सामने आया था।इसके साथ ही पूर्व चेयरमैन सोनवानी के परिवार के भी 3 लोगो का चयन पीएससी में हुआ था। जिसके चलते टॉमन सिंह पर घोटाला कर के अपने लोगो का चयन करने का आरोप है।

दुर्ग में तीन स्थानों पर सीबीआई की टीम में छमापार कार्रवाई की है। भिलाई रिसाली में कांकेर में पदस्थ नक्सल डीआईजी कन्हैया लाल ध्रुव के निवास पर और राज्यपाल के पूर्व सचिव अमृत खलखो के निवास के ठिकानों पर दबिश दी है। राज्यपाल के सचिव रह चुके हैं अमृत खलखो कई जिलों में कलेक्टर भी रहे हैं। उनके भिलाई स्थित तालपुरी निवास पर सीबीआई की टीम पहुंचकर,घर की जांच की है। सूत्रों के मुताबिक घर पर अमृत खालको पूरा परिवार मौजूद था, जिनसे सीबीआई के अधिकारियो ने घोटाले में पूछताछ कर रही है। सीजीपीएससी में अमृत खलखो का बेटा और बेटी ने डिप्टी कलेक्टर के पद के लिए पीएससी परीक्षा में पास किया है। इसी तरह से कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के बेटे ने भी सीजीपीएससी परीक्षा में डिप्टी कलेक्टर के लिए चयनित हुऐ है। वही रिसाली के निवासी नक्सल कन्हैया लाल ध्रुव के ठिकाने में सीबीआई की कर्रवाई चल रही है। उनकी बेटी का भी सीजीपीएससी परीक्षा में चयन हुआ है। वही भिलाई के टाउनशिप के लालजी कौशिक निवास पर सीबीआई दबिश दी है। सभी स्थानों पर सीबीआई की करवाई अभी भी चल रही है।

पूर्व के कांग्रेस सरकार में सीजीपीएससी घोटाले में कांग्रेस से जुड़े कई नेताओं और राज्य शासन के अधिकारियों के रिश्तेदारों के चयन होने के बाद से विपक्ष में रही भाजपा ने परीक्षा में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का आरोप लगाया था। और मामले की जांच की मांग की। भाजपा की सरकार बनते ही मामले को सीबीआई के हवाले कर दिया। और अब जांच जारी है। आज प्रदेश के अलग अलग ठिकानों में हुऐ सीबीआई की रेड के सूचना से पूरे राज्य में हड़कंप मच हुआ है।

About