‘ट्रंप हारे तो खून की नदियां…’ बाइडेन ने सत्ता बदलने को लेकर जताई चिंता…

‘ट्रंप हारे तो खून की नदियां…’ बाइडेन ने सत्ता बदलने को लेकर जताई चिंता…

नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि उन्हें सत्ता में आने वाले बदलाव को लेकर बहुत चिंता है।

जो बाइडेन ने एक इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए कहा है कि अगर रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप चुनाव हार जाते हैं तो वह कुछ भी करवा सकते हैं। बाइडेन ने कहा है कि उन्हें ट्रंप पर बिल्कुल भरोसा नहीं है।

सीबीएस को दिए साक्षात्कार में दौरान कहा कि उन्हें बिल्कुल भी भरोसा नहीं है कि अगर डोनाल्ड ट्रंप नवंबर में होने वाले चुनाव हारते हैं तो कमला हैरिस शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता संभाल पाएंगी।

उन्होंने कहा, “अगर ट्रंप हारते हैं, तो मुझे बिल्कुल भी भरोसा नहीं है। वह जो कहते हैं वही सच होता है। हम उन्हें गंभीरता से नहीं लेते। वह कहते हैं ‘अगर हम हारते हैं, तो खून-खराबा होगा’ जैसी सारी बातें।”

इससे पहले ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि अगर वह चुनाव नहीं जीतेंगे तो खून की नदियां बहेंगी। मार्च में ओहियो में चुनावी अभियान के दौरान पूर्व राष्ट्रपति अमेरिकी ऑटो उद्योग को विदेशी प्रतिस्पर्धा से बचाने की जरूरत पर बात कर रहे थे।

बाद में उन्होंने कहा कि जब उन्होंने खून बहने का जिक्र किया तो वे ऑटो उद्योग के बारे में बात कर रहे थे।

इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति पर वाशिंगटन डीसी और जॉर्जिया में भी अवैध रूप से चुनाव को पलटने की कोशिश करने के लिए आपराधिक आरोप लगाए गए थे। तब उन्होंने बाइडेन के खिलाफ 2020 के चुनाव में जीत का दावा किया था।

2024 के राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने के बाद से यह बाइडेन की पहली इंटरव्यू थी। ट्रम्प के खिलाफ बहस में खराब प्रदर्शन के बाद साथी डेमोक्रेट्स के दबाव को देखते हुए बाइडेन ने चुनावी रेस से हटने का फैसला किया था।

The post ‘ट्रंप हारे तो खून की नदियां…’ बाइडेन ने सत्ता बदलने को लेकर जताई चिंता… appeared first on .

About