आधी रात युवती के घर में घुसे इंजी. के छात्र, कहा- दोस्ती कर लो, मना करने पर की गंदी हरकत

आधी रात युवती के घर में घुसे इंजी. के छात्र, कहा- दोस्ती कर लो, मना करने पर की गंदी हरकत

भोपाल ।   प्रदेश की राजधानी भोपाल की मिनाल रेसीडेंसी में बीती रात दो मनचले एक युवती के घर में घुस गए। घर में घुसते ही उन्होंने छेड़खानी करना शुरू कर दी। शोर-शराबा सुनकर भाई आया तो उन्होंने उसके साथ भी मारपीट कर दी। फ्लैट से हंगामा होने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए तो युवक मौके से फरार हो गए। आरोपी युवक सीधी जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं, वे यहां रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। अयोध्या नगर पुलिस के अनुसार प्राइवेट जॉब करने वाली युवती मिनाल रेसीडेंसी में अपने भाई के साथ रहती है। भाई-बहन विंध्य इलाके के रहने वाले हैं। बीती रात करीब एक बजे मोहल्ले में ही रहने वाले दो युवक युवती के कमरे में घुस आए। कमरे में दाखिल होते ही उन्होंने युवती पर दोस्ती का दबाव डाला। युवती ने मना किया तो उन्होंने युवती के साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया। इस दौरान युवती का भाई दूसरे कमरे में सो रहा था। शोर-शराबा सुनकर वह दौडक़र वहां पर आया। 

उसने बहन के साथ छेड़खानी करने का विरोध किया तो युवकों का एक और साथी हाथ में डंडा लेकर कमरे में आ गया। इसके बाद तीनों युवकों ने युवती के भाई के साथ मारपीट करना शुरू कर दी। आधी रात को हो रहे हंगामे की आवाज सुनकर कॉलोनी के लोग अपने घरों से बाहर गए। इसके बाद तीनों युवक मौके से फरार हो गए। इधर, युवती ने डॉयल-100 को सूचना देकर बुला लिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी सुभि और अभि समेत तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी सीधी जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वे यहां मिनाल रेसीडेंसी में किराए का मकान लेकर रहते हैं और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं।

About