ईरान में 29 लोगों को एक ही दिन फांसी

ईरान में 29 लोगों को एक ही दिन फांसी

तेहरान। ईरान में 29 लोगों को फांसी की सजा दी गई। तेहरान के बाहर गेजलहसर जेल में 26 लोगों को और बाकी 3 लोगों को करज शहर की जेल में फांसी दी गई। जिन लोगों को फांसी दी गई उनमें दो अफगान नागरिक भी शामिल हैं। उन पर हत्या, नशीले पदार्थों की तस्करी और रेप के आरोप थे। अमेरिका स्थित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज एजेंसी और सेंटर फॉर ह्यूमन राइट्स इन ईरान  ने भी गेजलहसर जेल में कम से कम दो दर्जन लोगों को फांसी दिए जाने की पुष्टि की है। ईरान पर बार-बार आरोप लगाया जाता है कि 2022 के विरोध प्रदर्शनों में शामिल लोगों को भी मौत की सजा दी जा रही है, ताकि लोगों के बीच डर पैदा किया जा सके।

About