भोपाल में पर्यावरण संरक्षण के प्रति भाजपा नेता डॉ. घनश्याम सिंह राजपूत की अनूठी पहल: “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण

भोपाल में पर्यावरण संरक्षण के प्रति भाजपा नेता डॉ. घनश्याम सिंह राजपूत की अनूठी पहल: “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण

भोपाल, 08 अगस्त 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान को मजबूती देते हुए, भाजपा नेता डॉ. घनश्याम सिंह राजपूत ने भोपाल में पौधारोपण किया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मातृ सम्मान को बढ़ावा देना है। 

डॉ. घनश्याम सिंह राजपूत ने भोपाल के विभिन्न हिस्सों में पौधे लगाकर इस अभियान का समर्थन किया। उन्होंने कहा, "हमारी माताएं हमारी जिंदगी की नींव हैं, और इस अभियान के जरिए हम न केवल पर्यावरण को संरक्षित कर रहे हैं बल्कि अपनी माताओं के प्रति अपनी श्रद्धा भी व्यक्त कर रहे हैं।"

इस अभियान के तहत, लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है कि वे अपनी माँ के नाम पर कम से कम एक पेड़ लगाएं। इस पहल से पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ रही है और माताओं के प्रति सम्मान का नया संदेश दिया जा रहा है। 

डॉ. राजपूत की इस पहल को समाज के विभिन्न वर्गों ने सराहा है। भोपाल के स्थानीय निवासियों ने भी बढ़-चढ़कर इस अभियान में हिस्सा लिया और अपने-अपने क्षेत्रों में पौधे लगाए। इस अवसर पर डॉ. राजपूत ने सभी से अपील की, "आइए, हम सब मिलकर इस पहल को सफल बनाएं और अपनी धरती को हरा-भरा बनाए रखें।"

डॉ. घनश्याम सिंह राजपूत, जो कि प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना प्रकोष्ठ भाजपा मध्यप्रदेश के प्रदेश सहसंयोजक भी रह चुके हैं, ने कहा कि यह अभियान एक सामाजिक आंदोलन का रूप ले रहा है और इसका हिस्सा बनकर हम अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस अभियान को पूरे देश में व्यापक समर्थन मिल रहा है, और यह तेजी से एक जनांदोलन का रूप ले रहा है। हर व्यक्ति इस अभियान में हिस्सा लेकर अपनी माँ के प्रति प्रेम और कृतज्ञता व्यक्त कर सकता है।

About