बांग्लादेश मामले पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बड़ा बयान : बोले – ‘दुनिया भर में हिंदुओं के लिए कौन सी जगह है, अल्पसंख्यकों को भारत आने देना चाहिए’

बांग्लादेश मामले पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बड़ा बयान : बोले – ‘दुनिया भर में हिंदुओं के लिए कौन सी जगह है, अल्पसंख्यकों को भारत आने देना चाहिए’

रायपुर। बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं और दूसरे अल्पसंख्यक समुदायों पर हो रहे अत्याचार को लेकर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बड़ा बयान दिया है।

अल्पसंख्यकों को यहां आने देना चाहिए

उन्होंने कहा कि, विश्व में हिन्दूओं के लिए कौन सी जगह है। सबके अपने अपने सौ-सौ देश हैं। अल्पसंख्यकों को यहां आने देना चाहिए। उनके साथ जो कुछ भी हो रहा दुखद है। उसमें केवल हिन्दू ही नहीं बल्कि जैन, बौद्ध, सीक्ख, यहुदी और पारसी भी है। CAA का विरोध करने वालों को ये समझना चाहिए था। बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में जो अल्पसंख्यक है उन्हें यहां आने देना चाहिए।

यह बात उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने शुक्रवार के दिन विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर कवर्धा में आयोजित एक जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान कहा।

बता दें कि, आरक्षण के खिलाफ शुरू हुए छात्र आंदोलन ने बांग्लादेश में विकराल रूप ले लिया था। हालत इतने बिगड़ गए कि, देश भर में जगह जगह दंगे भड़क गए। इसमें विशेष तौर पर वहां रह रहे अल्पसंख्यकों यानी हिंदुओं और दूसरे गैर मुस्लिम समुदायों को निशाना बनाया गया। उनके घर से लेकर समान सबकुछ या तो तोड़ दिया गया, लूट लिया गया या फिर आग के हवाले कर दिया गया। जगह जगह मंदिर तोड़ दिए गए। बड़ी संख्या में बलात्कार और हत्या की गई। खुद पूर्ण बहुमत वाली सरकार की मुखिया और प्रधानमंत्री शेख हसीना को भी जान बचाकर भारत में शरण लेनी पड़ गई।

CAA का हुआ था भारी विरोध

बता दें कि, CAA में भारत के पड़ोसी देशों में मौजूद अल्पसंख्यक समुदाय विशेष तौर पर हिंदू, जैन, सिख, पारसी और ईसाई धर्म से जुड़े लोगों को भारतीय नागरिकता देने की बात शामिल है। लेकिन इसे तोड़ मरोड़ कर जनता के सामने मुस्लिम विरोधी और नागरिकता लेने वाला कानून बनाकर पेश किया गया। जिससे देश भर में इसके खिलाफ भारी विरोध हुआ और आखिरकार केंद्र सरकार को इसे ठंडे बस्ते में डालना पड़ा।

बॉलीवुड और लिबरल गैंग मौन

गौरतलब है कि, तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले अब हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर कोई आवाज नहीं उठा रहा है। बॉलीवुड से लेकर विपक्ष सब मौन धारण किए हुए है। यहीं वजह रही कि, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी संसद में राहुल गांधी समेत तमाम विपक्षी नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि गाजा पर बोलने वाले बांग्लादेश पर चुप क्यों है।

About