अच्छी नौकरी न मिल पाने के तनाव से युवक ने की खुदकुशी

अच्छी नौकरी न मिल पाने के तनाव से युवक ने की खुदकुशी

भोपाल। कमलानगर थाना इलाके में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल खुदकुशी का सही कारण सामने नहीं आ सका है, लेकिन शुरुआती जॉच में बेहतर नौकर न मिल पाने के कारण मृतक के तनाव में रहने की बात सामने आई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शासकीय क्वार्टर कोटरा सुल्तानाबाद में रहने वाले राकेश द्विवेदी निजी स्कूल में ड्रायवर हैं। उनकी पत्नी विधानसभा में एलडीसी हैं। उनका इकलौता बेटा शिवम द्विवेदी (25) एक निजी फायनेंस कंपनी में नौकरी करता था। परिवार वालो ने पुलिस को बताया कि बीते कुछ दिनों शिवम नौकरी पर नहीं जा रहा था, और पूछने पर भी उसने कुछ बताया नहीं था। नौकरी पर नहीं जाने के कारण वह काफी मानसिक तनाव में रहने लगा था। बीती दोपहर करीब दो बजे पिता राकेश काम से वापस घर आये तो उन्हें बेटा शिवम नजर नहीं आया। वह उसे देखने पहली मजिंल पर बने उसके कमरे में पहुंचे तो वहॉ बेटे का शरीर फंदे पर लटका नजर आया। आसपास के लोगो की मदद से पिता उसे फंदे से उतारकर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकित तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बताया कि फिलहाल घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों ने शुरुआती पूछताछ में बताया है कि पढ़ाई पूरी करने के बाद शिवम को अच्छी नौकरी की नहीं मिल पा रही थी। थोड़े समय उसने एक निजी फायनेंस कंपनी में काम किया था, लेकिन बाद में वह नौकरी भी छोड़ दी थी। मर्ग कायम कर पुलिस आगे की जॉच कर रही है। 

About