लापरवाही पर ANM निलंबित, सुपरवाइजर को कारण बताओ नोटिस

लापरवाही पर ANM निलंबित, सुपरवाइजर को कारण बताओ नोटिस

शहडोल ।  शहडोल जिले के गोहपारु खंड चिकित्सा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरदौहा में उल्टी दस्त से दो लोगों की मौत का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में आ गया है। मामला सामने आने के बाद पता चला कि चुहिरी उप स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत जिस बरदौहा गांव में उल्टी दस्त से एक महिला और नौ वर्षीय बच्चे की मौत हुई है। वहां तैनात स्वास्थ्य विभाग का मैदानी अमला पुरी तरह लापरवाह बना हुआ था। बता दें कि वहां पदस्थ एएनएम गिरिजा सिंह अपने कर्तव्यों से विमुख थी। साथ ही वह अपने मुख्यालय में नहीं रह रही थी, जिसके बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर राजेश मिश्रा ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए एएनएम को निलंबित कर दिया है।

वहीं, इस लापरवाही में सहभागी के रूप में शामिल सुपरवाइजर कुसुम महोबिया को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। जानकारी के अनुसार, गोहपारू के बरदौहा गांव में महिला व एक बालिका की मौत हुई है। दोनों बैगा समुदाय से थे। दोनों के घर आमने-सामने हैं। एक दिन के भीतर दो लोगों की मौत के बाद गांव में हड़कंप मच गया है। जानकारी लगने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और लोगों की जांच की गई। वहीं सात नए मरीज उल्टी दस्त से पीड़ित मिले थे। उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। गांव में अब कोई भी उल्टी दस्त का मरीज नहीं है।

About