इंग्लैंड की क्रिकेट टीम का चौंकाने वाला फैसला, ओलंपिक 2028 में नहीं खेलेगी…..

इंग्लैंड की क्रिकेट टीम का चौंकाने वाला फैसला, ओलंपिक 2028 में नहीं खेलेगी…..

पेरिस के बाद अब अगला ओलंपिक लॉस एंजेलिस में होना है. साल 2028 में होने वाले इस ओलंपिक खेल में 5 नए खेलों को एंट्री मिली है, जिसमें क्रिकेट भी एक है. ओलंपिक खेलों में क्रिकेट के जुड़ जाने से भारत के मेस और वीमेन्स इवेंट मिलाकर दो और मेडल जीतने के चांसेज बढ़ गए हैं. लेकिन, इंग्लैंड की टीम को लेकर खबर है कि वो लॉस एंजेलिस ओलंपिक में खेलती नहीं दिख सकती है. सवाल है ऐसा क्यों? इसके पीछे की वजह ओलंपिक खेलों में इस देश की भागीदारी से जुड़ी बताई जा रही है. दरअसल, ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाले देशों में इंग्लैंड का स्थान ही नहीं है. इंग्लैंड के खिलाड़ी वहां खेलते जरूर हैं, लेकिन वो नुमाइंदगी ग्रेट ब्रिटेन की करते हैं. इसका मतलब है कि इंग्लैंड के क्रिकेटर्स भी वहां खेलेंगे लेकिन ग्रेट ब्रिटेन के नाम से.
   अब अगर ग्रेट ब्रिटेन की क्रिकेट टीम लॉस एंजेलिस ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेती है तो जाहिर है कि उसमें सिर्फ इंग्लैंड के क्रिकेटर ही नहीं होंगे. बल्कि वो स्कॉटलैंड टीम के खिलाड़ियों के साथ भी मेडल के लिए कंधे से कंधा मिलाकर फील्ड पर उतरते दिखेंगे. या ऐसा भी हो सकता है कि सिर्फ इंग्लैंड के ही क्रिकेटर लॉस एंजेलिस ओलंपिक खेलों के लिए चुनी गई टीम का हिस्सा बनें. पर वो नुमाइंदगी ग्रेट ब्रिटेन की करेंगे. मतलब टीम का नाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम ना होकर ग्रेट ब्रिटेन क्रिकेट टीम हो सकता है.

About