राजकुमार राव ने फिल्म ‘कबीर सिंह’ के एक विवादित सीन को लेकर कही ये बात, कहा…..

राजकुमार राव ने फिल्म ‘कबीर सिंह’ के एक विवादित सीन को लेकर कही ये बात, कहा…..

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म स्त्री 2 के प्रमोशन को लेकर व्यस्त हैं। फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने फिल्म कबीर सिंह के किरदार को लेकर अपनी बात रखी।

साल 2019 में रिलीज हुई इस फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी मुख्य किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म के एक सीन को लेकर काफी ज्यादा कंट्रोवर्सी हुई थी जिसमें कबीर अपनी प्रेमिका को गाल पर थप्पड़ मारता है।

ये सीन करने के लिए राजी नहीं हुए

हाल ही में बातचीत में राजकुमार राव से एक ऐसी चीज के बारे में पूछा गया जो वह स्क्रीन पर कभी नहीं करेंगे। इस पर उन्होंने जवाब दिया,"मेरे लिए किसी सीन में किसी लड़की को थप्पड़ मारना बहुत कठिन होगा। मैं यह नहीं कर पाऊंगा।”

जब एक्टर से यह पूछा गया कि क्या वो कभी कबीर सिंह का रोल करते? इसके जवाब में एक्टर ने कहा,“हां, शायद लेकिन मैं ये सीन करने से पहले अपने डायरेक्टर के साथ इस पर बहुत चर्चा करता। जब तक यह कुछ ऐसा न हो जिसके बिना आप नहीं रह सकते,आप जानते हैं कि आपका कैरेक्टर के लिए ये बहुत जरूरी है,यह सांस लेने जैसा होना चाहिए…मैं अपने निर्देशक के साथ इस पर बहस करता।

कौन-कौन आएगा नजर

स्त्री 2 साल 2018 की हिट फिल्म स्त्री का सीक्वल है। यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म है जिसमें राव श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी भी नजर आएंगे। इस फिल्म में सरकटी का आतंक देखने को मिलेगा। चंदेरी को लोग स्त्री से अपनी रक्षा की प्रार्थना करेंगे।

About