चांदनी चौक की तर्ज पर पुनर्विकसित होगा जामा मस्जिद इलाका

चांदनी चौक की तर्ज पर पुनर्विकसित होगा जामा मस्जिद इलाका

नई दिल्ली । जामा मस्जिद के आसपास के इलाके को पुनर्विकसित करने के लिए अब अब नए सिरे से योजना तैयार होगी। चांदनी के मुख्य मार्ग की तर्ज पर इस इलाके को विकसित किया जाएगा। इसके लिए अब फिर से योजना बनेगी। दिल्ली सरकार ने इस योजना को पिछले सप्ताह आगे बढ़ाने के लोक निमाण विभाग को निर्देश दिए हैं। इस परियोजना पर काम करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने शाहजहानाबाद पुनर्विकास निगम (एसआरडीसी) से फंड मांगा है। बता दें कि जामा मस्जिद इलाके को चांदनी चौक की तर्ज पर विकसित किए जाने की योजना वर्षों पुरानी है। इसके लिए वर्षों से काम चल रहा है। पहले यहां के लिए नगर निगम योजना बनाता रहा है, उसके बाद पिछले कुछ सालों से दिल्ली सरकार के तहत शाहजहानाबाद पुनर्विकास निगम (एसआरडीसी) यहां के लिए योजना बना रहा है। एसआरडीसी के लिए लोक निर्माण विभाग काम कर रहा है। इस विभाग ने 2016 में यहां के इलाके के विकास के लिए योजना बनाई थी, मगर विभिन्न अड़चनों के चलते योजना धीमी गति से आगे बढ़ रही थी, इसी बीच 2020 में कोरोना महामारी के चलते योजना पर पूरा काम रुक गया था। इसी बीच इस योजना के लिए नक्शा और मॉडल तैयार करने वाले सलाहकार वास्तुकार प्रदीप सचदेवा का जून 2020 में निधन हो गया। इसके बाद से अब फिर से योजना पर काम करने की योजना बनाई जा रही है। अब जामा मस्जिद इलाके के पुनर्विकास के लिए परामर्श कंपनी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करेगी। इस इलाके को मुगलकालीन के रूप में विकसित किया जाएगा। सार्वजनिक सुविधाओं को फिर से डिजाइन किया जाएगा। चांदनी चौक के मुख्य मार्ग के बाद अब सरकार का इसी इलाके पर सबसे ज्यादा फोकस है।

About