हार्दिक पंड्या के साथ डेटिंग की अफवाहों में जैस्मिन वालिया, जानें कौन हैं वो

हार्दिक पंड्या के साथ डेटिंग की अफवाहों में जैस्मिन वालिया, जानें कौन हैं वो

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने हाल ही में सर्बियाई एक्ट्रेस नताशा स्टैंकोविक से तलाक लेने की खबर दी थी। अब खबरें आ रही हैं कि हार्दिक पांड्या, जैस्मिन वालिया को डेट कर रहे हैं। टी20 सीरीज के बाद हार्दिक पांड्या ग्रीस में छुट्टियां मना रहे हैं और बताया जा रहा है कि जैस्मिन भी वहीं हैं!

हाल ही में दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर ग्रीस के मायकोनोस से फोटो और वीडियो पोस्ट किए हैं, जिन्हें देखकर लोगों ने अनुमान लगाया कि दोनों साथ में छुट्टियां मना रहे हैं। इसके अलावा दोनों ही एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो भी करते हैं।

जैस्मिन वालिया एक ब्रिटिश अभिनेत्री और गायिका हैं। उनके माता-पिता भारतीय हैं और वे ब्रिटेन में रहते हैं। जैस्मिन ने साल 2010 में टीवी डेब्यू किया था और बाद में ‘द ओनली वे इज़ एसेक्स’ नाम के टीवी शो में काम करने के बाद फेमस हुईं। उनका अपना यूट्यूब चैनल भी है, जिसे उन्होंने 2014 में शुरू किया था और उनके 572K सब्सक्राइबर हैं। पिछले कुछ सालों में जैस्मिन ने कई पॉपुलर गाने भी गाए हैं, जिनमें से एक फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ का गाना ‘बॉम डिगी डिगी’ भी शामिल है, जिसे जैक नाइट ने बनाया था। वे कई वीडियो सॉन्ग में भी नजर आ चुकी हैं।

हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टैंकोविक ने चार साल की शादी के बाद 18 जुलाई, 2024 को सोशल मीडिया पर अपने तलाक की घोषणा की। हार्दिक और नताशा ने मई 2020 में शादी की थी और उनका चार साल का बेटा अगस्त्य है।

हार्दिक ने पोस्ट किया था कि उन्होंने और नताशा ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है और अब वे अपने बेटे की देखभाल साथ-साथ करेंगे। तलाक की घोषणा से एक दिन पहले, नताशा को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था जब वह देश छोड़कर सर्बिया गई थीं।

About