राखी के साथ थाली में जरूर शामिल करें ये चीजें, भाई बहन में बढ़ेगा प्यार,

राखी के साथ थाली में जरूर शामिल करें ये चीजें, भाई बहन में बढ़ेगा प्यार,

हिन्दू धर्म मे राखी का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. यह भाई-बहन के रिश्ते का खास दिन भी माना जाता है.राखी के त्योहार को मनाने के लिए बहने खास तैयारी करती है. जिसमें पूजा की थाली का विशेष महत्व रखते है.

इस दिन राखी की थाली की सजावट की खासियत को और भी बढ़ा देती है. इस राखी पर अपनी पूजा थाली में कुछ विशेष चीजें जोड़कर इसे और भी यादगार बना सकते हैं. जानिए उज्जैन के पंडित आंनद भारद्वाज से की राखी की थाली मे कौनसी चीजे रखना शुभ होती है.

 राखी की थाली मे जरूर रखे यह चीजे
– राखी की थाली में कुमकुम या रोली का होना सबसे ज्यादा जरूरी है. हिंदू धर्म के अनुसार, किसी भी शुभ कार्य में सबसे पहले कुमकुम या रोली से माथे पर तिलक लगाया जाता है. इसे लंबी उम्र व विजय का प्रतीक भी माना जाता है.

– राखी की थाली में अक्षत बहुत जरूरी होता है. अक्षत का अर्थ  कच्चा सफेद चावल है. अक्षत को शुभ माना जाता है.किसी भी पूजा में अक्षत अवश्य शामिल करना चाहिए. तिलक के बाद भाई के माथे पर अक्षत लगाया जाता है. थाली में चावल के कुछ दाने या अक्षत रखें.

– राखी की थाली में दीपक का बड़ा ही महत्व है.ऐसा कहा जाता है कि राखी बांधने के बाद भाई की आरती उतारने से भाई को बुरी नजर नहीं लगती. इसलिए थाली में आरती या दीपक जरूर रखें.

– राखी की थाली में मिठाई का बड़ा ही अधिक महत्व है. राखी बांधने के बाद भाई-बहन एक दूसरे को मिठाई खिलाते हैं. मिठाइयां उनके रिश्ते में मिठास लाती हैं.इसलिए रक्षाबंधन की थाली सजाते समय उसमें मिठाई भी रखनी चाहिए.

– राखी की थाली में नारियल का बड़ा ही अधिक महत्व है. कुछ जगहों पर रक्षाबंधन के दिन पूजा की थाली में तिलक करने के बाद बहन अपने भाई को नारियल देती है. इसे श्रीफल भी कहा जाता है.इसे देवी लक्ष्मी का फल माना जाता है.मान्यता है कि यह भाई को दने से उसकी तरक्की के रास्ते खुलते हैं.

-सनातन धर्म में माना जाता है कि रक्षा सूत्र बांधने से शारीरिक दोषों से छुटकारा मिलता है. अगर शरीर में कोई बीमारी इन दोषों से जुड़ी हो, तो राखी के साथ रक्षा सूत्र भी बांधें.

About