क्रिकेट में भी तख्तापलट: हसीना का करीबी खिलाड़ी देश छोड़ भागा!

क्रिकेट में भी तख्तापलट: हसीना का करीबी खिलाड़ी देश छोड़ भागा!

पूरी दुनिया में इस समय हर किसी की नजर बांग्लादेश में चल रहे राजनीतिक संकट पर है. इस बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष के इस्तीफे की खबरें आ रही हैं. नजमुल इस समय  BCB अध्यक्ष के रूप में अपना चौथा कार्यकाल पूरा कर रहे हैं और देश में इस राजनीतिक संकट और हंगामा शुरू होने के बाद से ही लंदन में छिपे हुए हैं. नजमुल को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का करीबी माना जाता है और इसलिए वह काफी समय से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में बने हुए थे.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड BCB के अधिकारियों ने दावा किया है कि नजमुल हसन ने अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है. बता दें, इसके कारण शेख हसीना सरकार भी गिर गई है. ढाका में रह रहे BCB के कुछ निदेशकों ने 14 अगस्त को अपनी अगली कार्रवाई पर चर्चा करने के लिए मुलाकात की.

BCB चीफ के इस्तीफे की हो रही थी मांग

इसके अलावा, पिछले कुछ दिनों में बीसीबी के कई पूर्व अधिकारी और आयोजक नजमुल एंड कंपनी के इस्तीफे की मांग करने के लिए शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम आए हैं, जिनका कार्यकाल अक्टूबर 2025 को समाप्त हो रहा है. रिपोर्ट में बैठक में शामिल BCB के एक निदेशक के हवाले से कहा गया है, हमारे एक निदेशक उनके संपर्क में हैं और उनके अनुसार वो नई सरकार के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं और बोर्ड में सुधार लाने के लिए अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के लिए भी तैयार हैं.

बैठक में शामिल BCB के एक अन्य निदेशक ने रिपोर्ट में कहा कि यदि इसके बाद बोर्ड को निर्वाचित निकाय द्वारा चलाया जाता है, तो उन्हें अंतरिम सरकार के पूर्ण सहयोग की आवश्यकता होगी. मौजूदा बोर्ड में मौजूद एक अन्य वरिष्ठ निदेशक ने कहा, यदि अध्यक्ष इस्तीफा देते हैं तो वे अपने इस्तीफे को स्वीकार करने और अगले चुनावों के लिए बोर्ड की बैठक बुलाने का अनुरोध कर सकते हैं.

About