एयर होस्टेस के होटल रूम में घुस गया हमलावर, हैंगर से मारा; फर्श पर घसीटा…

एयर होस्टेस के होटल रूम में घुस गया हमलावर, हैंगर से मारा; फर्श पर घसीटा…

लंदन के एक होटल में एयर इंडिया की एयर होस्टेस के कमरे में अचानक एक हमलावर घुस गया।

आरोपी ने उसके साथ बदसलूकी शुरू की तो वह चिल्लाने लगी। अगल-बगल के कमरे में रुके उनके साथियों ने जब आवाज सुनी तो दौड़कर पहुंचे।

लोगों को देखकर हमलावर वहां से भागने लगा। हालांकि उसे दबोच लिया गया। एयर होस्टेस के शरीर पर चोट के निशान थे।

उसपर हैंगर से वार किया गया था और फर्श पर घसीटा गया था। तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना पिछले सप्ताह की है।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, हमें इस तरह की घटना पर बेहद दुखा है। यह होटल एक बड़ी इंटरनेशनल चेन द्वारा संचालित है।

उन्होंने कहा, क्रू मेंबर को हर संभव मदद दी जा रही है। महिला की काउंसलिंक भी करवाई गई है।

वहीं एयर इंडिया स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कानूनी कार्रवाई भी कर रही है। होटल मैनेजमेंट से भी कहा गया है कि इस तरह की घटना दोबारा ना हो, यह सुनिश्चित किया जाए।

एयरलाइन ने कहा कि क्रू मेंबर्स की सुरक्षा को हम प्राथमिकता देते हैं। यह घटना लंदन के रैडिसन होटल में हुई थी। रात में एयर इंडिया के क्रू मेंबर होटल में अपने कमरों में सो रहे थे तभी रात के करीब 1.30 बजे एयर होस्टेस के कमरे में एक शख्स घुस गया।

महिला की नींद खुली तो वह चिल्लाने लगे। उसपर कपड़े के हैंगर से हमला किया गया और फर्श पर घसीटा गया। एयर होस्टेस दरवाजा पीटने लगी।

घटना के बाद तुरंत पुलिस भी मौके पर पहुंची। वह बुरी तरह घयाल हो गई थी। पीड़िता को तुरंत अस्पताल भेजा गया। एयर होस्टेस के साथ उनके साथियों को देखभाल के लिए रोका गया।

पुलिस का कहना है कि इस घटना की जांच की जा रही है। ऐसा लगता है कि हमललावर आसपास घूमने वाला कोई भिखारी है।

The post एयर होस्टेस के होटल रूम में घुस गया हमलावर, हैंगर से मारा; फर्श पर घसीटा… appeared first on .

About