सैफ के बर्थडे पर करीना का प्यार भरा नोट

सैफ के बर्थडे पर करीना का प्यार भरा नोट

एक्टर सैफ अली खान के जन्मदिन पर उनकी पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने एक प्यार भरा नोट शेयर किया। करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर पार्थेनन की एक पुरानी और लेटेस्ट तस्वीर शेयर की। बता दें कि पार्थेनन एक प्राचीन यूनानी मंदिर है, जो यूनान के एथेंस में स्थित है। यह देवी एथेना को समर्पित है। उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, हैप्पी बर्थडे माई लव… पार्थेनन 2007… पार्थेनन 2024 किसने सोचा होगा?… जैसा कि लोग कहते हैं कि आगे बढ़ते रहना चाहिए… जो हमने अपने रिश्ते में किया… इस पोस्ट पर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने कमेंट में लिखा, हैप्पी बर्थडे टू सैफू वहीं एक यूजर ने कमेंट में कहा, आप लकी है कि आपके साथ सबसे हॉट खान है दूसरे यूजर ने लिखा, आपकी जोड़ी बेहद खूबसूरत है मालूम हो कि सैफअली खान आज अपना 54वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं।

About