बबीता के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं विनेश

बबीता के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं विनेश

नई दिल्ली । रेसलर विनेश फोगाट अपनी चचेरी बहन बबीता फोगाट के खिलाफ हरियाणा विधानसभा के चुनाव लड़ सकती हैं। फोगाट परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि संभावना है कि हरियाणा विधानसभा में विनेश फोगाट बनाम बबीता फोगाट और बजरंग पूनिया बनाम योगेश्वर दत्त मुकाबला देखने को मिले।
पेरिस ओलिंपिक में 100 ग्राम ओवर वेट होने के कारण विनेश महिलाओं की फ्री स्टाइल 50 किग्रा वर्ग में गोल्ड मेडल जीतने का मौका चूक गईं, क्योंकि उन्हें 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण फाइनल से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा और उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने उनका माल्यार्पण किया। बताया जा रहा है कि कुछ राजनीतिक दल उन्हें मनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, विनेश किस पार्टी में शामिल होंगी, इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है।

About