नागिन शॉट का जलवा: राशिद खान ने 26 गेंदों में ठोके 53 रन

नागिन शॉट का जलवा: राशिद खान ने 26 गेंदों में ठोके 53 रन

अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान दुनिया के नंबर वन लेग स्पिनर होने के साथ-साथ जबरदस्त पावर हिटर भी हैं। लोअर ऑर्डर में आकर वह इतने बड़े-बड़े छक्के लगाते हैं कि अच्छे-अच्छे बल्लेबाज भी शर्मा जाए। आईपीएल में हमने कई बार उनका ये रौद्र रूप देखा है। अब राशिद अफगानिस्तान में खेली जा रही शपगीजा क्रिकेट लीग में तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं। द स्पीन घर टाइगर्स की कप्तानी कर रहे राशिद खान ने 26 गेंद में ताबड़तोड़ 53 रन ठोकते हुए टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक बना दिया हालांकि इसके बावजूद वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।

पहले शानदार गेंदबाजी
काबुल इंटरनेशनल स्टेडियम में बीती रात खेले गए टूर्नामेंट के 16वें मैच में द स्पीन घर टाइगर्स और एमो शार्क्स की टक्कर थी। मैच में एमो शार्क्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर्स में तीन विकेट खोकर 166 रन बनाए। ओपनर जुबैद अकबरी ने 45 गेंद में तूफानी 82 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और सात छक्के शामिल थे। गेंदबाजी में तीन ओवर फेंकते हुए 20 रन देकर एक विकेट लेने वाले राशिद खान की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसकी शुरुआत बेहद खराब रही।

नो लुक सिक्स फिर स्नेक शॉट
167 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 रन पर टाइगर्स की आधी टीम पवेलियन लौट गई। 2.4 ओवर में टीम की इस दुर्गति के बाद कप्तान राशिद ने मोर्चा संभाला, उन्होंने इकराम अली खिल के साथ 73 रन की साझेदारी करके टाइगर्स को मुकाबले में वापस ला दिया। राशिद खान ने 26 गेंदों पर 53 रन की अपनी पारी में तीन चौके और छह छक्के लगाए। इसमें ट्रेंडी 'नो-लुक' सिक्स, सिग्नेचर 'नागिन शॉट' शामिल है।

तेज गति से रन बनाने के चक्कर में नौवें ओवर में मोहम्मद गुल अलीजई का शिकार हो गए। बाद में बारिश के चलते द स्पीन घर टाइगर्स को 139 रन का संशोधित लक्ष्य मिला, जिसके जवाब में राशिद की टीम 12 ओवर में नौ विकेट खोकर 109 रन ही बना पाई और डीएलएस पद्धति के हिसाब से 26 रन से हार गई।

About