छत्तीसगढ़-रायगढ़ में डंडे से पीटकर साथी को मार डाला, शराब के नशे में हुआ था झगड़ा

छत्तीसगढ़-रायगढ़ में डंडे से पीटकर साथी को मार डाला, शराब के नशे में हुआ था झगड़ा

रायगढ़.

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक प्लांट में काम करने वाले दो  श्रमिकों के बीच शराब के नशे में उपजे विवाद के बाद एक ने दूसरे को डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जीवन स्टील में काम करने वाले दो श्रमिकों जयसिंह 58 साल निवासी आमागांव पेड्रा रोड बिलासपुर और विलियम भगत निवासी झारखण्ड के बीच सोमवार की शाम पैसा और मोबाइल की बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते यह विवाद मारपीट में बदल गया और फिर विलियम भगत ने डंडे से जयसिंह के सिर पर ताबड़तोड हमला करना शुरू कर दिया। इस घटना की जानकारी जैसे ही प्लांट के अन्य श्रमिकों को हुई तो उन्होंने बीच बचाव करते हुए घायल जयसिंह को तत्काल जिला अस्पताल रायगढ़ लाकर भर्ती कराया गया जहां प्रारंभिक उपचार में ही मौके पर मौजूद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शराब के नशे में हुआ विवाद
बताया जा रहा है कि दोनों ही श्रमिक बीते डेढ़ साल से प्लांट के अंदर रहकर काम करते आ रहे थे। सोमवार शाम दोनों ने साथ में बैठकर शराब सेवन किया था जिसके बाद विवाद हो गया। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

About