बिग बॉस ओटीटी 3 कंटेस्टेंट पायल मलिक ने मनाया अपना जन्मदिन, फैंस ने दी यूट्यूबर को बधाई

बिग बॉस ओटीटी 3 कंटेस्टेंट पायल मलिक ने मनाया अपना जन्मदिन, फैंस ने दी यूट्यूबर को बधाई

विवादित रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 में हिस्सा लेने के बाद यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों पायल मलिक, कृतिका मलिक की फैन फॉलोइंग में भी काफी इजाफा हुआ है। ये तीनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वहां अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजें फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं।

अब हाल ही में पायल ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह अपने परिवार के साथ काफी एन्जॉय करते हुए नजर आ रही हैं। उनके इस वीडियो पर फैंस ने भी रिएक्ट कर उन्हें बधाई दी है।

सौतन संग पायल ने किया डांस

पायल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अरमान और कृतिका क साथ मिलकर अपने जन्मदिन का केक काटते हुए नजर आ रही हैं। इसके बाद वह सभी को केक खिलाते हुए नजर आती हैं। वीडियो के लास्ट में पायल अपनी सौतन कृतिका के संग डांस भी करते हुए नजर आती हैं।

इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं पायल मलिक। भगवान आपका भला करें। वीडियो में देखा जा सकता है कि इस दौरान बर्थडे गर्ल ने पिंक ब्लाउज के साथ येलो लहंगा पहना है। वहीं, कृतिका पर्पल कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं।

फैंस ने किया विश

पायल के इस वीडियो पर उनके फैंस ने भी उन्हें विश किया है। एक यूजर ने लिखा कि हैप्पी बर्थडे पायल। दूसरे ने लिखा कि कुछ दिनों पहले तो इन्होंने बोला था कि अब अपना नहीं बच्चों का जन्मदिन मनाएंगे। वहीं, कुछ लोगों ने एक बार फिर पायल के तलाक वाले कमेंट पर रिएक्ट किया।

बता दें कि पायल ने बिग बॉस से बाहर आने के बाद कहा था कि वह जल्द ही अरमान से तलाक लेंगी और अपने बच्चों के साथ कहीं और रहेंगी।

About