छत्तीसगढ़-रायपुर में तेज रफ्तार हाइवा ने दो छात्रों को कुचला, गुस्साए ग्रामीणों हाइवा को फूंका

छत्तीसगढ़-रायपुर में तेज रफ्तार हाइवा ने दो छात्रों को कुचला, गुस्साए ग्रामीणों हाइवा को फूंका

रायपुर.

राजधानी रायपुर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक से स्कूल जा रहे दो छात्रों को टक्कर मारी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। सड़क हादसा को देखकर गुस्साएं ग्रामीणों ने हाइवा को आग हवाले कर दिया।

यह घटना रायपुर जिले के आरंग थाना क्षेत्र के उगेतरा-नवागांव खार के पास हुई है। दोनों छात्र स्कूल जाने के लिए निकले हुए थे। इस दौरान उगेतरा-नवागांव खार के पास तेज रफ्तार मुरूम से भरी हाइवा ने छात्रों की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद गुस्साएं ग्रामीणों ने हाइवा पर आग लगा दी। इस सड़क हादसे को लेकर आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि दोनों छात्र ग्राम तोरला के शासकीय हाईस्कूल में पढ़ाई करते थे। ग्राम उगेतरा निवासी कक्षा 9वीं का छात्र धीरज सेन और कक्षा 10वीं का छात्र रूपेश साहू दोनों छात्र मोटरसाइकिल से अपने स्कूल जा रहे थे, तभी नवागांव खार के पास विपरीत दिशा के आ रही हाइवा ने छात्रों की बाइक को टक्कर मार दी।

इस सड़क हादसे में दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें अभनपुर स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां 10वीं के छात्र रूपेश साहू की मौत हो गई। वहीं धीरज सेन को इलाज के लिए रायपुर रिफर किया गया था, जहां निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान 9वीं के छात्र धीरज सेन की भी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने हाइवा के चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

About