हमास की कैद से एक और इजरायली आजाद, IDF और शिन बेट का खुफिया ऑपरेशन; 10 महीने में 8 रेस्क्यू…

हमास की कैद से एक और इजरायली आजाद, IDF और शिन बेट का खुफिया ऑपरेशन; 10 महीने में 8 रेस्क्यू…

गाजा में जारी भीषण लड़ाई के बीच इजरायली सेना ने हमास की कैद से एक और इजरायली को सफलतापूर्वक बचा लिया है।

आईडीएफ और शिन बेट ने मिलकर इस खुफिया ऑपरेशन को अंजाम दिया।

रेस्क्यू किया गया इजरायली 52 साल का शख्स है, जिसे हमास आतंकियों ने पिछले साल 7 अक्तूबर को बंदी बना लिया था।

उसे तब से गाजा और राफा में अलग-अलग लोकेशन पर रखा गया था। इजरायल इस रेस्क्यू ऑपरेशन को बड़ी कामयाबी के रूप में देख रहा है। पिछले 10 महीने में यह आठवां सफल रेस्क्यू है।

आईडीएफ और शिन बेट ने मंगलवार को इजरायली-बेदोइन बंधक कायद फरहान अलकादी को राफा से छुड़ाया। वह 7 अक्टूबर से हमास के कब्जे में था।

इस ऑपरेशन का नेतृत्व डिवीजन 162, ब्रिगेड 401, याहलोम एंटी-टनल विशेष बलों तथा शायेत 13 नौसेना कमांडो ने किया। बंधक का नाम कैद फरहान अल-कादी है। उसकी उम्र 52 वर्ष बताई गई है।

इजरायली सेना के मुताबिक, अल-कादी पूरी तरह से स्वस्थ है और अस्पताल में उनके स्वास्थ्य जांच की जा रही है। इजरायली सेना ने सुरक्षा के मद्देनजर अस्पताल का नाम बताने से इनकार कर दिया।

हमास के खिलाफ चौथा सफल अभियान

गौरतलब है कि यह हमास से जीवित इजरायली बंधकों को बचाने का चौथा सफल अभियान है। हालांकि हमास द्वारा मारे गए दर्जनों बंधकों के शवों को खोजने और वापस लाने के कई सफल अभियान पहले भी हो चुके हैं।

अल-कादी गाजा से बचाए गए आठवें जीवित बंधक हैं। अब शेष बंधकों की संख्या 250 से घटकर 108 हो गई है।

अल-कादी सुरंग से बचाए जाने वाला पहला जीवित बंधक है, इससे पहले सभी जीवित बंधकों को जमीन के ऊपर बचाया गया था।

The post हमास की कैद से एक और इजरायली आजाद, IDF और शिन बेट का खुफिया ऑपरेशन; 10 महीने में 8 रेस्क्यू… appeared first on .

About