शिवाजी प्रतिमा मामले में  शिंदे-फडणवीस और पवार ने मांगी माफी 

शिवाजी प्रतिमा मामले में  शिंदे-फडणवीस और पवार ने मांगी माफी 

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को सिंधुदुर्ग में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने पर माफी मांगी है। इसके साथ ही उन्होंने बहुत जल्द एक बड़ी मूर्ति बनवाने का आश्वासन भी दिया है। प्रतिमा का उद्घाटन 4 दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। 
छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने के मामले में डिप्टी सीएम अजित पवार ने पहले ही महाराष्ट्र की जनता से माफी मांग ली थी। अजित पवार की एनसीपी ने राज्य में मौन विरोध प्रदर्शन किया है। इस अवसर पर अजित ने कहा कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

About