आगामी चार सितंबर को नकुलनाथ संग छिंदवाड़ा आएंगे कमलनाथ, कांग्रेस संगठन की लेंगे बैठक

आगामी चार सितंबर को नकुलनाथ संग छिंदवाड़ा आएंगे कमलनाथ, कांग्रेस संगठन की लेंगे बैठक

छिंदवाड़ा ।   लगभग दो महीने बाद पूर्व सीएम कमलनाथ अपने बेटे पूर्व सांसद नकुलनाथ के साथ चार सितंबर को छिंदवाड़ा प्रवास पर रहेंगे। छिंदवाड़ा जिले की विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर संगठन को लेकर चर्चा करेंगे। बताया जा रहा है कि इस बैठक के दौरान संगठन में सर्जरी भी हो सकती है, जिसको लेकर राजनीतिक सर गर्मी तेज हो गई है। कांग्रेस कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह 10 बजे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं नकुलनाथ के साथ विशेष हवाई जहाज से छिंदवाड़ा पहुंचेंगे। कमलकुंज शिकारपुर में छिंदवाड़ा व पांढुर्ना जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं की आयोजित बैठक में सम्मिलित होंगे। वहीं, चार सितंबर को सुबह 11 बजे परासिया विधानसभा, 11.30 बजे सौंसर विधानसभा और दोपहर 12.20 बजे पांढुर्ना विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की शाम 5.30 बजे छिंदवाड़ा नगर निगम क्षेत्र और शाम छह बजे छिंदवाड़ा ग्रामीण के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों की आयोजित बैठक में नेताद्वय सम्मिलित होंगे। पांच सितंबर को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, सुबह 10.30 बजे चौरई विधानसभा, 11 बजे अमरवाड़ा और 11.30 बजे जुन्नारदेव विधानसभा के जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की आयोजित बैठक में सम्मिलित होंगे। 4.30 बजे जिला पंचायत सदस्यों की बैठक और शाम पांच बजे निगम के कांग्रेस पार्षदों की बैठक में उपस्थित होंगे।

About