कोयला घोटाला: रजनीकांत तिवारी गिरफ्तार, कोर्ट ने 12 सितंबर तक रिमांड पर ईओडब्‍ल्‍यू-एसीबी को सौंपा

कोयला घोटाला: रजनीकांत तिवारी गिरफ्तार, कोर्ट ने 12 सितंबर तक रिमांड पर ईओडब्‍ल्‍यू-एसीबी को सौंपा

प्रदेश के चर्चित कोयला घोटाला में ईओडब्‍ल्‍यू एसीबी की टीम ने आज रजनीकांत तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि, तिवारी मामले में नामजद आरोपी है, अपराध दर्ज होने के बाद से वह लागतार फरार चल रहा था।

एसीबी के अफसरों ने बताया कि, अवैध कोल लेवी प्रकरण अपराध कमांक-03/2024 धारा 120बी, 420, 384 भा.द.वि. तथा धारा 7, 7ए, एवं 12 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में आरोपी रजनीकांत तिवारी, पिता स्व. शशिभूषण तिवारी, उम्र-54 वर्ष, निवासी महासमुंद, जो लम्बे समय से फरार चल रहा था, की पतासाजी पर उसका आगरा में होना पता चलने पर उसे नोटिस देकर ब्यूरो मुख्यालय तलब किया गया। ब्यूरो मुख्यालय में उपस्थित होने पर उससे पूछताछ के पश्चात् 29.08.2024 को गिरफ्तार कर आज दिनांक 30.08.2024 को विशेष न्यायालय रायपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसे न्यायालय द्वारा दिनांक 12.09.2024 तक पुलिस रिमाण्ड पर ब्यूरो को सौंपा गया है।

About