कनाडा में खालिस्तानी आतंकी निज्जर के सहयोगी के घर पर हमला मामले में दो किशोर गिरफ्तार…

कनाडा में खालिस्तानी आतंकी निज्जर के सहयोगी के घर पर हमला मामले में दो किशोर गिरफ्तार…

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के सहयोगी सिमरनजीत सिंह के घर पर कनाडा में पिछले हफ्ते की गई गोलीबारी के मामले में पुलिस ने दो किशोरों को गिरफ्तार किया है।  

एक फरवरी को रात 1.21 बजे सरे स्थित सिमरनजीत सिंह के घर पर कई गोलियां चलाई गईं थीं। 

सिमरनजीत सिंह पिछले साल जून में सरे में ही मारे गए खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर का खास आदमी है।

इस मामले में रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) की सरे इकाई ने गुरुवार को कहा कि 6 फरवरी को 140 स्ट्रीट के 7,700 ब्लॉक में एक घर की तलाशी ली गई, जिसमें तीन आग्नेयास्त्र और कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं।

इसके साथ ही सरे के दो 16 वर्षीय किशोरों को हथियारों के लापरवाही से इस्तेमाल करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

RCMP कॉर्पोरल सरबजीत के संघा ने कहा कि दो और युवकों को बिना किसी आरोप के रिहा कर दिया है।
पुलिस ने कहा कि वे गोलीबारी के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए मामले में और जानकारी जुटा रहे हैं।

बता दें कि सिमरनजीत सिंह वही शख्स है, जिसने 26 जनवरी को वैंकुवर में भारतीय दूतावास के बाहर प्रदर्शन का आयोजन करवाया था।

ब्रिटिश कोलंबिया गुरुद्वारा परिषद के प्रवक्ता और कनाडा के एक प्रमुख अलगाववादी नेता मोनिंदर सिंह ने पिछले दिनों सीबीसी न्यूज को बताया था कि सिमरनजीत सिंह को लग रहा है कि उसके घर पर हमला करवाने में भारत या उसके सहयोगियों का हाथ है, ताकि उन्हें डराया जा सके। 

About