संरक्षा के सजग प्रहरी को महाप्रबंधक, सुश्री नीनु इटियेरा ने सम्मानित किया

संरक्षा के सजग प्रहरी को महाप्रबंधक, सुश्री नीनु इटियेरा ने सम्मानित किया

बिलासपुर
रेल परिचालन में संरक्षा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है । सजगता एवं बेहतर संरक्षा कार्य में सहभागिता निभाने वाले रेल संरक्षा के सजग प्रहरी कर्मचारियों का सम्मान महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा हर माह आयोजित संरक्षा बैठक के दौरान किया जाता है । इसी कड़ी में आज दिनांक 03 सितम्बरझ्2024 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में कार्यरत संरक्षा कोटि के 05 कर्मचारियो को उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय संरक्षा सबंधी कार्य निष्पादन के लिए महाप्रबंधक सुश्री नीनु इटियेरा के द्वारा सम्मानित किया गया ।

नागपुर रेल मण्डल के उमेश श्रीवास्तव, लोको पायलट (गूड्स) नैनपुर एवं शिरीष कुमार कोष्टा, सहा. लोको पायलट/ नैनपुर दिनांक 18 अगस्त, 2024 को 05706 नैनपुर-जबलपुर पैसेंजर में ड्यूटि के दौरान कछपुरा होम सिंग्रल के पास इन्होने देखा कि किलो मीटर 983/7 के पास रेलवे ट्रैक पर लोहे के 5-7 सरिया जंजीर से बांधकर रेलवे ट्रैक के दोनों पटरी पर रखी हुई है । इस स्थिति मे उन्होंने तुरंत आपातकालीन ब्रेक लगा कर गाड़ी को रोक दिया और नीचे उतर कर देखा कि सभी सरिया इंजन में फंसी हुई है, जिसे इन्होने सावधानीपूर्वक खींचकर बाहर निकाला और ट्रैक को सुरक्षित किया । उन्होने त्वरित कार्यवाई करते हुए इसकी सूचना लोको पायलट ने इसकी जानकारी कर्षण लोको नियंत्रक/जबलपुर, स्टेशन मास्टर/कछपुरा एवं संबन्धित मुख्य लोको निरिक्षक को दी । और कंट्रोल कर के आवश्यक सुधार कार्य करने के बाद ट्रेन को सुरक्षित रूप से रवाना किया गया । दोनों लोको पायलटो की सजगता एवं सतर्कता से ट्रेन परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित हुई ।

About