आनंद विहार-अप्सरा बॉर्डर तक एलिवेटेड कॉरिडोर तैयार, केजरीवाल करेंगे उद्घाटन

आनंद विहार-अप्सरा बॉर्डर तक एलिवेटेड कॉरिडोर तैयार, केजरीवाल करेंगे उद्घाटन

आनंद विहार-अप्सरा बॉर्डर के बीच तैयार एलिवेटेड कॉरिडोर को पूरी तरह खोलने की तारीख जल्द तय होगी। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने इस मामले में दिल्ली सरकार को फाइल भेजी है। इसमें उद्घाटन के लिए समय मांगा है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद उन्हीं से उद्घाटन कराया जाएगा। 

PWD अधिकारियों का कहना है कि कॉरिडोर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। ट्रायल के तौर पर व्यस्त समय में यातायात भी चलाया जा रहा है। परियोजना में कई पेड़ आ रहे है, जिन्हें काटने की जरूरत है। इसके लिए दो साल पहले वन विभाग से अनुमति से मांगी गई थी, लेकिन अनुमति अभी तक नहीं मिल सकी है। विभाग पेड़ों को हटाए बिना यातायात शुरू करेगा।

कॉरिडोर  के बीच में आ रहे पेड़ के पास बैरिकड लगाया जाएगा। बता दें कि 1.2 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर रामप्रस्थ नगर, सूर्य नगर और श्रेष्ठ विहार की रेड लाइट खत्म करेगा। इससे सीमापुरी और आनंद विहार के बीच सुगम यात्रा की सुविधा मिलेगी। आनंद विहार पूर्वी दिल्ली को गाजियाबाद और नोएडा से जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण ट्रांजिट हब है। यह कॉरिडोर दिलशाद गार्डन, शाहदरा, प्रीत विहार, लक्ष्मी नगर और आसपास के इलाकों को कवर करेगा। कॉरिडोर के पूरी तरह से खुल जाने के बाद इस पर प्रतिदिन लगभग 1.48 लाख वाहन चलेंगे।

About