दिल्ली में भीषण आग, मदनपुर खादर इलाके की झुग्गियों में लगी आग

दिल्ली में भीषण आग, मदनपुर खादर इलाके की झुग्गियों में लगी आग

दिल्ली में मदनपुर खादर इलाके के कंचन कुंज में कल देर रात एक झुग्गियों में आग लगने की घटना सामने आई है। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का कार्य शुरू किया गया। फिलहाल हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और आग बुझा दी गई है। अब, कूलिंग ऑपरेशन चल रहा है। दमकल विभाग और पुलिस आग लगने की वजह की जांच कर रहे हैं।

 घटनास्थल पर मौजूद फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने जानकारी दी की आग लगने की सूचना देर रात 02:50 am पर मिली थी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गई और आग पर काबू पाया गया। आग में यहां कई झुग्गियां क्षतिग्रस्त हो गई है और उनमें रखा समान भी जलकर राख हो गया है। लेकिन गनीमत ये है कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।
 

About