खूंखार चाकूबाज पप्पू उर्फ डाकू गिरफ्तार पूर्व में भी कई मामलों का है आरोपी

खूंखार चाकूबाज पप्पू उर्फ डाकू गिरफ्तार पूर्व में भी कई मामलों का है आरोपी

मनेन्द्रगढ़/एमसीबी
सिटी कोतवाली थाना मनेन्द्रगढ़ अंतर्गत चाकू मारकर एक युवक को घायल करने और पूर्व के कई मामलों के अपराधी युवक पप्पू साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 9 सितम्बर 2024 को प्रार्थी शकील अहमद उर्फ मस्सा थाना मनेन्द्रगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराया था की वह खेड़िया टाकिज के बगल स्थित गणेश पण्डाल में लाईट लगाने गया था जहां पप्पू साहू उर्फ डाकू मिला और चंदा नहीं दिये हो कहकर गंदी गंदी गाली गलौज कर पेन्ट में छिपाकर रखे चाकू को निकाल कर शकील अहमद के माथा एवं सीने में वार कर भाग गया।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना में अपराध क्रमाक 288 / 2024 धारा 296,351 (2), 115 (2) बी. एन. एस. कायम किया गया आहत के चोट का डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया। मुलाहिजा रिपोर्ट पर मामले में धारा 118 (1) बी.एन.एस. जोड़ा गया। मामले में पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक जिला एमसीबी चन्द्रमोहन सिंह के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडेगांवकर के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ए. टोप्पो के नेतृत्व में विशेष टीम गठित किया गया। टीम को 12 सितम्बर 2024 को सूचना मिली की आरोपी पप्पू साहू पुनः अन्य कोई वारदात करने के फिराक में चाकू लेकर बौरीडांड में घूम रहा है। सूचना पर मनेन्द्रगढ़ पुलिस गवाहो के साथ मौके पर पहुंची और आरोपी पप्पू साहू को पकड़ लिया गया तलाशी लेने पर,पप्पू साहू द्वारा अपने पेन्ट के पीछे छिपाकर रखा लगभग 14 इंच लम्बा 2 इंच चौड़ा धारदार चाकू मिला पप्पू साहू द्वारा तलाशी लेने के दौरान चाकू लहराने लगा

आरोपी से चाकू जप्त कर गिरफ्तार किया गया पूछताछ करने पर पप्पू साहू द्वारा उसी चाकू से 9 सितम्बर 2024 को शकील अहमद को मारना बताया गया मामले में चाकू रखने के संबंध में पप्पू साहू द्वारा कोई वैध दस्तावेज नही होना बताने पर प्रकरण में,धारा 25.27.आर्म्स एक्ट जोड़कर आरोपी को रिमाण्ड में भेज दिया गया है। आरोपी पप्पू साहू उर्फ पप्पू डाकू पिता मनोज साहू उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम बौरीडांड स्टेशन पारा थाना,मनेन्द्रगढ़ जिला एम.सी.बी. (छग) के विरूद्व मनेन्द्रगढ़ थाने में पूर्व में मारपीट, चोरी के कई अपराध दर्ज है
सम्पूर्ण कार्यवाही में सिटी कोतवाली प्रभारी सुनील तिवारी, सउनि किशन चौहान, प्र.आर. मुमताज खान, इस्तियाक खान, प्रिंस राय राकेश शर्मा एवं विशेष टीम से प्रधान आरक्षक पुष्कल सिन्हा, आरक्षक जितेन्द्र ठाकुर
राकेश तिवारी एवं थाना मनेन्द्रगढ़ की स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

About