CBSE ने 27 स्कूलों को जारी किया नोटिस, डमी एडमिशन और नियमों का उल्लंघन दोषी ठहराया

CBSE ने 27 स्कूलों को जारी किया नोटिस, डमी एडमिशन और नियमों का उल्लंघन दोषी ठहराया

Central Board of Secondary Education ने कुल 27 स्‍कूलों को नोटिस जारी किया है. CBSE ने इन स्‍कूलों को डमी एडमिशन और दूसरे कानूनों के उल्‍लंघन का दोषी पाया है, जिसकी वजह से उन्‍हें नोटिस जारी किया है. इसमें दिल्‍ली व राजस्थान रीजन के स्‍कूल शामिल हैं. CBSE की ओर से दिल्ली और राजस्थान के 27 स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि इन स्‍कूलों में डमी एडमिशन दिए जा रहे थे. इसके अलावा CBSE के बनाए अन्‍य कई नियमों की अनदेखी भी की जा रही थी. अधिकारियों का कहना है कि कई स्‍कूल प्रावधानों का उल्लंघन कर रहे थे जिसकी वजह से इन स्‍कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक CBSE की एक टीम ने इनमें से कुछ स्‍कूलों का औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्‍होंने स्‍कूलों के एडमिशन से लेकर कई तरह की खामियां पाईं. कई स्‍कूलों में 11वीं-12वीं में छात्रों की एडमिशन संख्या अधिक दिखाई गई थी, जबकि असल में स्‍टूडेंटस की संख्‍या कम थी. इतना ही नहीं इसके अलावा इन स्‍कूलों में एनरोलमेंट, अटेंडेंस से लेकर कई दूसरी गाइडलाइंस का भी पालन नहीं किया जा रहा था.

CBSE के जिन स्‍कूलों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें दिल्‍ली रीजन के 22 स्‍कूल ओर अजमेर रीजन के पांच स्‍कूलों के नाम शामिल हैं. CBSE ने इन स्‍कूलों में नियमों का उल्‍लंघन होते पाया. जिसके बाद उन्‍हें नोटिस जारी किया गया. इन सभी स्‍कूलों को CBSE ने छात्रों के एनरोलमेंट और एटेंडेंस को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है अब इन स्‍कूलों को इसका जवाब देना होगा. अगर CBSE इनके जवाब से संतुष्‍ट नहीं होता है तो आगे और भी कार्रवाई हो सकती है. इससे पहले भी CBSE की ओर से स्टूडेंट्स की फर्जी संख्‍या दिखाने के मामले में 20 से अधिक स्‍कूलों की मान्यता रद्द की जा चुकी है.

About