जतारा में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ

जतारा में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ

जतारा

माननीय हितेंद्र सिंह सिसोदिया प्रधान जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टीकमगढ़ के मार्गदर्शन में दिनांक 14 सितम्बर् 2024 प्रातः 10:30 बजे नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ माननीय श्री हरीश वानवंशी, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति जतारा के कर कमलों द्वारा किया गया ।

तहसील जतारा में नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु श्री हरीश वानबंशी, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश,श्रीमती संगीता डाबर मौर्य, जीएमएफसी, श्री अभिषेक कुमार त्रिपाठी जेएमएफसी,  श्रीमती विजया भारती यादव, श्री नारायण यादव,जेएमएफसी,जतारा की खंडपीठ गठित की गई। जिसमें न्यायालय के 164 लंबित प्रकरणों  का निराकरण हुआ। जिसमें  4243232/-  राशि का समझोता हुआ एवं बैंक,,नगर पालिका, विद्युत के कुल 91 पिलिटिगेशन प्रकरणों में राशि 700210/- का समझोता हुआ इस तरह् लंबित एवं पिलिटिगेशन 255 में 4943442/- राशि का समझोता हुआ है और 457 लोग लाभान्वित हुए।

उक्त अदालत में राजीनामा करने वाले पक्षकार को न्याय प्रतीक के रूप में वृक्ष प्रदान किए गए। इस अवसर पर अध्यक्ष अधिवक्ता संघ जतारा श्री अमृतलाल चौबे, एवं अधिवक्ता श्री विनोद कुमार शर्मा एव अन्य अधिवक्ता गण, के साथ साथ न्यायालय कर्मचारी  देवराज रजक, अर्पित चौधरी, राकेश लोधी, स्वामी प्रसाद, राकेश साहू, संजीव खटीक,गजेंद्र सिंह, राजेश पटेरिया,सुनील सोनी,इम्तियाज खान, धीरज साहू,प्रमोद रावत,जितेंद्र बरार, जीतेन्द्र यादव अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

About