टेस्ट सीरीज से पहले गंभीर और कोहली की खास मुलाकात, जानिए क्या हुई चर्चा

टेस्ट सीरीज से पहले गंभीर और कोहली की खास मुलाकात, जानिए क्या हुई चर्चा

भारत-बांग्लादेश के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से शुरू होने वाली है। चेन्नई में पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम प्रैक्टिस करती दिखाई गई। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी एक दूसरे के साथ नजर आए। वहीं अब BCCI ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें गौतम गंभीर और विराट कोहली एक दूसरे बातचीत करते नजर आ रहे हैं।

गौतम गंभीर ने याद किया नेपियर टेस्ट
BCCI द्वारा शेयर की गई वीडियो 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल से शुरू होती है, जिसमें गौतम गंभीर और विराट कोहली एक दूसरे के साथ बल्लेबाजी कर रहे होते हैं। इसके बाद गौतम गंभीर विराट की ऑस्ट्रेलिया सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए नजर आते हैं। टीम इंडिया के हेड कोच कहते हैं कि, 'मुझे याद है कि ऑस्ट्रेलिया की सीरीज आपकी कितनी कमाल की रही थी। आपने रनों का अंबार लगाया था। वो आपको जोन में ले आया और मेरे लिए यह वही जोन है जब मैंने नेपियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी की थी।' बता दें कि नेपियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट में गौतम ने 137 रन की शानदार पारी खेली थी।'

विराट कोहली ने क्या कहा?
विराट कोहली आगे गौतम गंभीर से कहते हैं कि, 'लेकिन जब आप बल्लेबाजी कर रहे होते हैं। तो दूसरी टीम से थोड़ी बातचीत होती है। क्या आपको कभी फील हुआ है कि यह आपको जोन से बाहर ले जाएगा और आप आउट हो जाओगे या आपको यह लड़ाई और मोटीवेट करेगी। इसका जवाब देते हुए गंभीर विराट की टांग खींचते हैं और कहते हैं कि गंभीर ज्यादा विराट की फील्ड पर लड़ाई हुई है'।
 

About