इजरायल ने US को बताया था लेबनान में होगा ऑपरेशन? पेजर ब्लास्ट पर बड़ा अपडेट…

इजरायल ने US को बताया था लेबनान में होगा ऑपरेशन? पेजर ब्लास्ट पर बड़ा अपडेट…

लेबनान में हुए पेजर ब्लास्ट के आरोप इजरायल पर लग रहे हैं।

अब खबर है कि इजरायल ने अमेरिका को जानकारी दी थी कि वह मंगलवार को लेबनान में एक ऑपरेशन को अंजाम देने जा रहा है।

हालांकि, कहा यह भी जा रहा है कि इजरायल ने अमेरिका को यह नहीं बताया था कि उसकी योजना क्या है। फिलहाल, इसे लेकर इजरायल ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। बुधवार को भी कई हिस्सों में वॉकी-टॉकी ब्लास्ट हुए, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई।

सीएनन की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इजरायल के अधिकारियों ने अमेरिका को सूचित किया था कि मंगलवार को लेबनान में ऑपरेशन को अंजाम दिया जाना है।

उन्होंने बताया कि इजरायल ने यह जानकारी अमेरिका को नहीं दी थी कि वह क्या योजना बना रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, पता चला है कि हमले के पीछे इजरायल का हाथ था, जिसने क्षेत्र में तनाव और बढ़ा दिया है। साथ ही खबर है कि इस ऑपरेशन को मोसाद और इजरायल की सेना ने मिलकर अंजाम दिया है।

खास बात है कि मंगलवार को हुए धमाके के दौरान अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन वॉशिंगटन से काहिरा की यात्रा कर रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार, यह पहली बार नहीं है, जब इजरायल ने ब्लिंकन की मिडिल ईस्ट की यात्रा के दौरान ऐसा कदम उठाया हो, लेकिन इस घटना ने क्षेत्र में तनाव बढ़ने को लेकर नई चिंताएं पैदा कर दी हैं।

ब्लिंकन का कहना है कि अमेरिका ‘इसके बारे में नहीं जानता था और न ही इन घटनाओं में किसी तरह शामिल है।’

अमेरिका ने इजरायल को दी सूचना

चैनल से बातचीत में एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि अमेरिका ने बैक चैनल्स के जरिए ईरान को सूचना दी है कि वह हमले में शामिल नहीं था और ईरान को इसे बढ़ाना नहीं चाहिए।

मंगलवार को व्हाइट हाउस प्रेस सचिव कैरीन जीन-पियरे ने भी कहा कि अमेरिका शामिल नहीं था और उसे जानकारी नहीं थी कि सैकड़ों पेजर्स फट जाएंगे। चैनल के अनुसार, सूत्रों ने बताया है कि इजरायल की तरफ से मिली जानकारी अस्पष्ट थी, जिसके बाद अमेरिकी अधिकारियों के मन में भी सवाल उठ रहे थे कि कौन से ऑपरेशन को अंजाम दिया जाना है।

7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद

The post इजरायल ने US को बताया था लेबनान में होगा ऑपरेशन? पेजर ब्लास्ट पर बड़ा अपडेट… appeared first on .

About