फिल्म ने जीते 4 नेशनल अवॉर्ड, शाहरुख और ऋतिक ने किया था रिजेक्ट

फिल्म ने जीते 4 नेशनल अवॉर्ड, शाहरुख और ऋतिक ने किया था रिजेक्ट

आमिर खान की फिल्मों की खास पहचान है. वो जिस फिल्म पर काम करते हैं, वो ज्यादातर हिट ही साबित होती हैं. उन्हीं में से एक ऐसी फिल्म है जिसमें शाहरुख खान-ऋतिक रोशन ने काम करने से मना कर दिया था और जब ये रिलीज हुई थी तो इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो है "रंग दे बसंती". इस फिल्म में आमिर के साथ सिद्धार्थ, आर माधवन, शर्मन जोशी, अतुल कुलकर्णी, कुणाल कपूर और सोहा अली खान लीड रोल में नजर आए थे. इसके अलावा अनुपम खेर, किरण खेर, ओम पुरी और वहीदा रहमान का भी अहम किरदार था.  इतनी बड़ी स्टारकास्ट को साथ लाना डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा के लिए आसान नहीं थी. राकेश ओमप्रकाश शाहरुख खान को लेफ्टिनेंट अजय सिंह राठौड़ और ऋतिक को करण सिंघानिया के रोल में कास्ट करना चाहते थे. बातचीत में राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने बताया था कि उन्होंने कई बदलाव किए थे. ये बहुत बड़ी कास्ट थी और मुझे हर एक्टर के नौ महीने चाहिए थे. 

आर माधवन और सिद्धार्थ को मिली कास्टिंग
राकेश ने कहा- मैंने ऋतिक से करण के रोल के लिए बात की थी. उन्हें स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई थी उनके पास समय नहीं था. शाहरुख को अजय राठौड़ के रोल के लिए अप्रोच किया था मगर उनके साथ डेट्स मैच नहीं हो पाईं  थीं. शाहरुख के साथ आप ज्यादा सवाल नहीं कर सकते हैं. हमारा एक हेल्दी रिलेशनशिप है. आखिर में आर माधवन और सिद्धार्थ को कास्ट किया गया.

'रंग दे बसंती' ने जीते 4 नेशनल अवॉर्ड
रंग दे बसंती ने ऑडियन्स का दिल जीत लिया था. इस फिल्म ने इंडिया में 53 करोड़ का कलेक्शन किया था और वर्ल्डवाइड 97 करोड़ का कलेक्शन किया था. इस फिल्म ने चार नेशनल अवॉर्ड जीते थे. रंग दे बसंती को भारत की तरफ से 79वें अकादमी अवॉर्ड्स या ऑस्कर में बेस्ट फॉरेन लैंगवेज फिल्म के लिए ऑफिशियल एंट्री के लिए चुना गया था, लेकिन वो नॉमिनेशन में फेल हो गई थी.

About