तीन महीने की बारिश से सुधरी दिल्ली की हवा, क्या कहता है मौसम विभाग?

तीन महीने की बारिश से सुधरी दिल्ली की हवा, क्या कहता है मौसम विभाग?

पिछले कुछ दिनों से राजधानी दिल्ली में लगातार हो रही बारिश लोगों के परेशानी का कारण बन चुकी थी. ऑफिस हो या किसी जरूरी काम से बाहर निकलने पर बाहर बारिश के मौसम बने होने से या कई बार लोगों को घर पहुंचने के लिए मेट्रो स्टेशनों पर घंटों इंतजार करना पड़ रहा था. ऐसे में वीकेंड में दिल्ली में बारिश से राहत मिलने के आसार हैं.

तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है
इन चार दिनों में दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, 20, 21 और 22 सितंबर को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने संभावना है. वहीं 23 और 24 में इसमें बढ़त होने के बाद इन दो दिनों तक न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं 20, 21 और 24 सितंबर को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. बाकि, 22 और 23 सितंबर को ये 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

क्या कहता है मौसम विभाग?
मौसम विभाग की तरफ से की गई भविष्यवाणी के मुताबिक, राजधानी में अगले हफ्ते फिर से बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने राजधानी में तेज बारिश की संभावना 25 सितंबर को जताई है. वहीं 26 सितंबर को यहां तेज हवाओं के साथ कुछ इलाकों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. दिल्ली में पिछले कुछ समय से हो रही बारिश का एक फायदा यहां के लोगों को जरूर मिला है. दिल्ली अपने खराब AQI के लिए जानी जाती है. ऐसे में अच्छी बारिश ने दिल्ली की हवा को पहले से काफी साफ कर दिया. मानसून के आने से पिछले तीन महीने में दिल्लीवासी यहां साफ हवा में सांस ले रहे हैं.
 

About