पान मसाला विज्ञापनों पर भड़के मुकेश खन्ना, कहा ‘ये बंदर बन गए हैं’

पान मसाला विज्ञापनों पर भड़के मुकेश खन्ना, कहा ‘ये बंदर बन गए हैं’

एक बार फिर 'शक्तिमान' फेम मुकेश खन्ना ने बॉलीवुड के बड़े बड़े सुपरस्टार्स को घेरा है. ये पहला मौका नहीं है जब उन्होंने ऐसा कटाक्ष किया है. मगर इस बार लंबे पोस्ट में जमकर सबको गरियाया है. मुकेश खन्ना ने अजय देवगन, अक्षय कुमार से लेकर महेश मांजरेकर जैसे स्टार्स पर हल्ला बोला है. दरअसल उन्होंने ऐसे स्टार्स की आलोचना की है जो दबाकर तंबाकू, गुटका और रमी जैसे खेल को प्रमोट करते हैं. महंगे विज्ञापन करते हैं. चलिए बताते हैं आखिर मुकेश खन्ना ने क्या कहा है. मुकेश खन्ना ने इंस्टाग्राम पर शुक्रवार को लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा. जहां पान मसाला की ऐड वाली अजय देवगन की फोटो तो रमी गेम की महेश मांजरेकर की तस्वीर दिख रही है. इस फोटो पर उन्होंने लिखा है, 'बहुत हो गया आदाब, बहुत हो गया जंगलीपन. 

वह कैप्शन में लिखते हैं, 'क्या विज्ञापन की चकाचौंध की दुनिया, पैसों की दुनिया बन कर रह गई है? पैसा फेंक तमाशा देख! यही इसका आधार बन गया है?? पैसा दो और कुछ भी बुलवा लो. क्या मॉडल्स, एक्टर्स का मकसद सिर्फ पैसा कमाना ही रह गया है. मुकेश खन्ना ने आगे कहा कि 'क्या सेलेब्स ने अपना जमीर, समाज के प्रति दायित्व, युवाओं के प्रति नगण्य हो गया है. कोई चीज बुरी ही क्यों न हो उसे भी अच्छा बोल रहे हैं. उनका तो ये धर्म बन गया है. क्योंकि मुंह मांगा पैसा मिल रहा है. कितना पैसा कमाओगे. जबकि तुम्हारे पास जरूरत से भी ज्यादा पैसा है.

About