तिरुपति के प्रसादम जैसा ही मामला शिरडी में भी हुआ था, खूब मचा था बवाल

तिरुपति के प्रसादम जैसा ही मामला शिरडी में भी हुआ था, खूब मचा था बवाल

नई दिल्ली । तिरुपति के प्रसादम में पशुओं की चर्बी का मामला गरम हो रहा है ठीक वैसा ही 12 साल पहले शिरडी में भी हुआ था। उस समय कई श्रद्धालुओं ने आरोप लगाया था कि मंदिर में प्रसाद के रूप में जो लड्डू मिलता है, उसमें मिलावट है। भक्तों की शिकायत थी कि इस लड्डू की क्वालिटी बहुत खराब है। कुछ भक्तों ने तो यह आरोप भी लगाया कि इससे बदबू आती है। उस समय भी तिरुपति बालाजी की तरह शिरडी में प्रसाद बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले देशी घी की क्वालिटी पर भी सवाल उठाए गए थे। देश के कोने कोने से भक्त साईं बाबा के दरबार में माथा टेकने आते हैं और मंदिर की ओर से मिलने वाले लड्डू को प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं। वे इसे लेकर घर भी जाते हैं और अपने परिवार के सदस्यों और जान-पहचान वालों में बांटते हैं। लेकिन प्रसाद में मिलावट की इस खबर से लोगों की आस्था को चोट पहुंची थी।  
शिरडी के साईं बाबा के मंदिर में उस समय रोज तकरीबन 50 क्विंटल तक प्रसाद बनता था। प्रसाद का सामान टेंडर के जरिये मंगाया जाता था। कुछ भक्तों ने लड्डू की खराब क्वालिटी की ओर तो ध्यान आकर्षित किया ही, उसके अलावा सत्यनारायण प्रसाद के लिए बने सूजी के हलवे की क्वालिटी की भी शिकायत की थी। शिकायतों के बाद, जिले के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ मंदिर ट्रस्ट की समिति के सदस्यों ने भी पाया कि लड्डू का स्वाद खराब था। उन्होंने तब घी निर्माता और आपूर्तिकर्ता के खिलाफ कार्रवाई का संकेत दिया था। प्रसाद की खराब क्वालिटी के बारे में यह शिकायत पहली बार नहीं की गई थी। इससे पहले 2009 में भी लड्डुओं में बदबू का मामला सामने आया था। उस दिन बने लगभग डेढ़ लाख लड्डओं को नष्ट कर दिया गया था ताकि उन्हें खाकर कोई बीमार न पड़े। उस समय इन लडडुओं को खाने वाले भक्तों को उल्टियां होने लगी थीं। इसमें इस्तेमाल किए गए घी पर सवाल उठे थे।
तिरुपति बालाजी के लड्डू इन दिनों चर्चा में हैं। एक जांच में यह पाया गया है कि इन लड्डुओं में जानवरों की चर्बी मिलाई जाती थी। इस खुलासे के बाद से ही न केवल आंध्र प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है, बल्कि दुनिया भर में करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था को भी ठेस पहुंची है। इस बीच आपको ये बता दें कि शिरडी साईं बाबा के मंदिर में मिलने वाले प्रसाद में भी एक बार मिलावट का आरोप लग चुका है।रिपोर्ट के अनुसार प्रसाद के बारे में एक भक्त ने कहा था, हम यहां कई बार आ चुके हैं, लेकिन प्रसाद के रूप में इस बार जो लड्डू मिला है, उसका स्वाद कुछ कड़वाहट भरा है। एक और भक्त ने कहा कि यह आस्था का मामला है, इसलिए कोई भी कुछ कहने से संकोच कर रहा है। लेकिन स्वाद में कसैलापन काफी दिनों से महसूस किया जा रहा था। शिकायत के बाद फूड एंड अडल्टरेशन विभाग ने साईं बाबा मंदिर की रसोई पर छापा मारा था। एफडीए टीम ने मंदिर में प्रसाद तैयार करने के लिए इस्तेमाल किए गए घी के नमूने एकत्र किए, जिन्हें परीक्षण के लिए भेजा गया। जांच में क्या निकला ये तो पता नहीं चल सका। लेकिन तब लगभग साढ़े चार लाख लड्डुओं को नष्ट किया गया था।

About