मुजफ्फपुर से पुणे जा रही स्पेशल ट्रेन का इंजन हुआ बेपटरी

मुजफ्फपुर से पुणे जा रही स्पेशल ट्रेन का इंजन हुआ बेपटरी

मुजफ्फरपुर। हर एक या दो दिन बाद कहीं न कहीं से रेल हादसों से जु्ड़ी खबरें आ रही हैं। गनीमत है कि अभी तक कहीं कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और सतर्कता के कारण ये होने वाले हादसे टल गए। आज बिहार में रेल हादसा होते होते बच गया। यहां के मुजफ्फपुर से पुणे जा रही स्पेशल ट्रेन का इंजन बेपटरी हो गया। बताया जाता है कि ना मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेल लाइन के बीच इंजन के कुल 6 चक्के पटरी से उतर गए हैं। जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर स्टेशन से महज कुछ दूरी पर इंजन बेपटरी हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही डीसीएम समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। जानकारी के अनुसार सूचना के बाद मौके पर एआरटी की टीम ने पहुंचते ही बेपटरी हुए इंजन को पटरी पर लाने का काम किया। घटना की जानकारी सोनपुर रेल मंडल को दे दी गई है।
बता दें कि मुजफ्फरपुर में एक हफ्ते के भीतर दूसरा ट्रेन हादसा हुआ हुआ। अभी दो दिन पुर्व ही मुजफ्फरपुर के नारायणपुर स्टेशन के कुछ दूरी पहले एक मालगाड़ी की 6 बोगियां बेपटरी हो गई थी। भिलाई से मुजफ्फरपुर आई मालगाड़ी नारायणपुर स्टेशन पर शंटिंग में लगाई जा रही थी, तभी अचानक 6 बोगियां बेपटरी हो गईं। इससे अप और डाउन दोनों लाइन बाधित हो गईं थी। इस दौरान दर्जनभर गाड़ियां अलग-अलग स्टेशन पर रुकी रही। इस वजह से कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया था।

About