एलओसी पर पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार

एलओसी पर पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार

पुंछ ।  जम्मू-कश्मीर में पुंछ के मेंढर सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल पर निगरानी कर रहे सेना के जवानों ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है। रविवार को पकड़े गए इस घुसपैठिए का नाम हसम शहजाद है। शहजाद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के तारिनोत गांव का है। वह मेंढर के कृष्णा घाटी सेक्टर से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश में था। पेट्रोलिंग टीम को भारतीय क्षेत्र में 100 मीटर अंदर ब्रावो चेक पोस्ट के पास शहजाद छिपा हुआ मिला। शहजाद के पास से 1800 रुपए पाकिस्तानी करंसी, एक पहचान पत्र और दो सिम कार्ड भी मिले। पूछताछ में शहजाद ने बताया कि वह अनजाने में एलओसी पार कर गया था।

About