जंग के बीच अमेरिका पहुंचे जेंलेस्की; बाइडेन, कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप को बताएंगे विक्ट्री प्लान…

जंग के बीच अमेरिका पहुंचे जेंलेस्की; बाइडेन, कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप को बताएंगे विक्ट्री प्लान…

रूस से लगातार खतरनाक होती जंग के बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में भाग लेने के लिए रविवार को अमेरिका पहुंचे।

जेलेंस्की रूस के साथ ढाई साल के युद्ध को समाप्त करने के लिए विक्ट्री प्लान लेकर अमेरिका पहुंचे हैं।

एएफपी की रिपोर्ट है कि इस योजना को जेलेंस्की राष्ट्रपति जो बाइडेन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के सामने पेश करेंगे।

फरवरी 2022 से चल रहे इस भीषण युद्ध में लाखों जान जा चुकी है और अरबों की संपदा खाक हो चुकी है। बीते कुछ हफ्तों में यूक्रेन ने रूस के कुर्स्क क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है, दूसरी तरफ रूस भी पूर्वी यूक्रेन में तेजी से बढ़त हासिल कर रहा है।

रूस से भीषण जंग के बीच अमेरिकी धरती पहुंचने के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडोमिर जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “पतझड़ का यह मौसम इस युद्ध का भविष्य निर्धारित करने वाला है।” यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ढाई साल से चले आ रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए अपनी योजना के साथ अमेरिका पहुंचे।

ज़ेलेंस्की ने अपने प्रस्ताव को ‘विक्ट्री प्लान’ नाम दिया है। अपनी योजना को वो सिर्फ राष्ट्रपति जो बाइडेन ही नहीं राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के सामने भी पेश करेंगे।

ट्रंप कर चुके रूस से अच्छे संबंधों की वकालत

बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस से अच्छे संबंधों की वकालत कर चुके हैं। 17 सितंबर को एक इंटरव्यू में ट्रंप ने दावा किया था कि अगर वे अमेरिका के राष्ट्रपति बन जाते हैं तो रूस और चीन से बेहतर संबंध स्थापित करेंगे। उन्होंने मौजूदा बाइडेन और कमला हैरिस की सरकार पर रूस और यूक्रेन युद्ध को खींचने का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि अगर वे राष्ट्रपति होते तो रूस और यूक्रेन युद्ध को खत्म करा देते।

रूस और यूक्रेन युद्ध की मौजूदा स्थिति

रूस और यूक्रेन युद्ध को आगामी वर्ष फरवरी महीने में तीन साल पूरे हो जाएंगे। 2022 से चल रहे इस भीषण रक्तपात में रूस की सेना भले ही यूक्रेन में जमकर तबाही कर रही हो लेकिन, अमेरिका और पश्चिम देशों की मदद से यूक्रेन ने भी रूस को काफी नुकसान पहुंचाया है।

लाखों रूसी सैनिक इस युद्ध में मारे जा चुके हैं लेकिन, रूस पीछे हटने को तैयार नहीं है। मौजूदा स्थिति में भी रूस और यूक्रेन के बीच बराबरी की टक्कर चल रही है। यूक्रेन ने रूस के कुर्स्क शहर पर कब्जा कर लिया है तो रूसी सेना पूर्वी यूक्रेन में तेजी से आगे बढ़ रही है।

The post जंग के बीच अमेरिका पहुंचे जेंलेस्की; बाइडेन, कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप को बताएंगे विक्ट्री प्लान… appeared first on .

About