छत्तीसगढ़-दुर्ग में कारोबारी से लाखों रुपये की ठगी, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

छत्तीसगढ़-दुर्ग में कारोबारी से लाखों रुपये की ठगी, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

दुर्ग.

दुर्ग में वैशाली नगर थाना क्षेत्र पति -पत्नी ने ब्लैकमेलिंग कर कारोबारी से लाखों रुपए ठगी करने का मामला सामने आया है प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और धमकी का मामल दर्ज कर आरोपी पति पत्नी की तलाश में जुट गई है। वैशाली नगर पुलिस ने बताया कि कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड जामुल निवासी कारोबारी अमित कुमार पाण्डेय ने शिकायत किया है कि राम नगर सुपेला की रहने वाली पूजा विदौलिया नामक युवती ब्लैकमेल कर 30 लाख रूपये लेकर जान से मारने की धमकी दी है।

पूजा ने पीड़ित को विश्वास में लेकर रिलेशनशिप में रहनी लगी पूजा चौहान ग्रीन वेली के मकान मे रहती थी अमित और पूजा कुछ दिन बाद दोनों अलग हो गए पूजा ने अलग होने के एवज में अमित से 10 लाख रूपये का डिमांड की पीड़ित ने 8 लाख रूपये नगद व 2 लाख पूजा के बैंक खाते में ट्रांसफर किया। फिर दोबारा पूजा ने वैशाली नगर अमित को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पूजा ने 8 लाख की जेवरात, 2 लाख के कपडा अमित पाण्डेय से लिया उसके 9 माह बाद सूरज शुक्ला उर्फ प्रतीक अग्निवंशी से विवाह कर ली। पति-पत्नी मिलकर अमित पाण्डेय को ब्लैकमेल करने लगे धमकी देकर अमित से फिर 7-8 लाख रूपये लिया जो पूजा के खाते में ट्रांसफर किया। इसके बाद भी लगातार पूजा और सूरज शुक्ला ब्लैकमेल कर पीड़ित के बच्चों को परिवार को जान से मारने की धमकी दिया करते थे झूठे केस में फंसाने की लगातार धमकी देती रही थी जिससे परेशान होकर प्रार्थी ने इसकी शिकायत पुलिस से किया जिसके बाद पुलिस ने पति- पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर पतासाजी में जुटी गई है।

About