नोएडा में भीषण हादसा, कैंटर की टक्कर से रिक्शा चालक की मौत

नोएडा में भीषण हादसा, कैंटर की टक्कर से रिक्शा चालक की मौत

सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के अंतर्गत एलिवेटेड रोड पर स्कूटर रिक्शा को चालक ने लापरवाही से कैंटर चलाते हुए टक्कर मार दी। हादसे में रिक्शा चालक की मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर केंटर चालक को हिरासत में लिया। सेक्टर 20 थाना प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया कि सोमवार को एलिवेटेड से अंडर पास को जाने वाले रास्ते पर चालक ने लापरवाही से ड्राइव करते हुए कैंटर से स्कूटर रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे रिक्शा चालक नरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।

शव का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजन को सौंपा
शव का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजन को सौंप दिया गया। स्वजन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। अरोपित कैंटर चालक कानपुर के घनश्याम को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

हादसे में दो मजदूरों की मौत
बता दें वहीं दूसरे मामले में ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कस्बे में एक निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल से तीन मजदूर नीचे गिर गए। हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई थी जबकि तीसरे की हालत गंभीर है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायल शख्स की रीढ़ की हड्डी में तीन जगह फैक्चर हैं। जबकि दोनों पैर की हड्डी टूट गई हैं।

About