द नाइट मैनेजर एमी अवॉर्ड्स 2024 में नॉमिनेट

द नाइट मैनेजर एमी अवॉर्ड्स 2024 में नॉमिनेट

मुंबई । बीते साल 2023 में ओटीटी सीरीज द नाइट मैनेजर हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर स्टारर इस सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया था। अब इस सीरीज को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2024 में नॉमिनेट किया गया है।
यह सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित की गई थी। फिल्म में अनिल कपूर और आदित्य कपूर के साथ शोभिता धूलिपाला, तिलोत्मा शोमे, शाश्वत चटर्जी और जगदीश राजपुरोहित नजर आए थे। हॉटस्टार की ये सीरीज ब्रिटिश टीवी शो से इंस्पायर है जिसे संदीप मोदी और श्रीधर राघवन ने बनाया है। इस सीरीज की कहानी ब्रिटिश उपन्यास जॉन ले कारे और टीवी शो द नाइट मैनेजर से इंस्पायर्ड है। इस सीरीज में अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। द इंटरनेशनल अकादमी ऑफ टेलिविजन आर्ट्स एंड साइंस के सीईओ ब्रूस एल पेसनर ने इसकी घोषणा कर दी है। ये सीरीज भारत की तरफ से नॉमिनेट की गई है। ये सीरीज अब दूसरे देशों की कहानियों के साथ कॉम्पटीशन करेगी। अब देखना होगा कि क्या ये सीरीज एमी अवॉर्ड्स अपने नाम कर पाती है या नहीं।
बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम करने के बाद वीर दास ने हॉलीवुड की दुनिया में एक खास पहचान बना ली है। वीर दास इस सीरीज को होस्ट करते नजर आएंगे। ये सीरीज हॉटस्टार पर देखी जा सकती है। आईएमडीबी पर इस सीरीज की रेटिंग 10 में 7.6 है। बता दें कि पूरी दुनिया में अपनी स्टैंडअप कॉमेडी का जलवा बिखेरने वाले कॉमेडियन वीर दास इस अवॉर्ड शो को होस्ट करने वाले हैं। वीर दास बीते साल ये अवॉर्ड भी जीत चुके हैं। एक्टर, कॉमेडियन और डायरेक्टर वीर दास इस शो में होस्टिंग करते नजर आएंगे। वीर दास एक इंटरनेशनल हिट सेलिब्रिटी हैं।

About