कौन था हिजबुल्लाह कमांडर इब्राहिम कुबैसी? इजरायल ने 24 साल बाद उतारा मौत के घाट…

कौन था हिजबुल्लाह कमांडर इब्राहिम कुबैसी? इजरायल ने 24 साल बाद उतारा मौत के घाट…

इजराइल ने मंगलवार को बमबारी अभियान में हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर इब्राहिम कुबैसी को मार गिराया।

कुबैसी हिजबुल्लाह में मिसाइल चीफ था।

इजरायल की आंखों में वो 24 साल से चुभ रहा था। उस पर इजरायली सैनिकों की हत्या के इल्जाम है।

इस बमबारी में 560 से अधिक लोग मारे गए हैं। बढ़ते संघर्ष से बचने के लिए हजारों लोगों के सामने जान बचाने का संकट गहरा गया है। हजारों लोगों ने फिलहाल बेरूत और सिडोन शहर में शरण ले रखी है। 

इजरायल के लेबनान पर हमलों के साथ ही हिजबुल्लाह ने भी मंगलवार को इजरायल पर दर्जनों रॉकेट दागे। जिसमें एक विस्फोटक फैक्ट्री को निशाना बनाया गया।

कई परिवारों को शेल्टरों की शरण लेनी पड़ी। हालांकि इजरायल के आयरन डोम ने हिजबुल्लाह की कई मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया।

इजरायल का लेबनान पर अटैक जारी है। एक ही अटैक में इजरायल ने लेबनान में हाहाकार मचा दिया है। हजारों लोगों को शहर छोड़कर भागना पड़ रहा है। दक्षिणी लेबनान से भागे हजारों परिवार बेरूत और तटीय शहर सिडोन में शरण लिए हुए हैं।

कौन था इब्राहिम कुबैसी

इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने मंगलवार को कहा कि “सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर इजरायली वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने बेरूत में हिजबुल्लाह आतंकवादी संगठन के मिसाइल बल के कमांडर इब्राहिम मुहम्मद कुबैसी को मार गिराया।

हमले के समय कुबैसी के साथ हिज़्बुल्लाह की मिसाइल इकाई के अन्य आतंकी भी मौजूद थे।” इजराइल ने कहा कि इब्राहिम रॉकेट और मिसाइल इकाई का शीर्ष हिजबुल्लाह कमांडर था।

वह इजराइल पर कई हवाई हमलों का जिम्मेदार था। इसके अलावा उसने 2000 में तीन इजरायली सैनिकों का अपहरण किया और क्रूरता पूर्वक उनकी हत्या कर दी। हिजबुल्लाह ने भी कुबैसी की मौत की पुष्टि कर दी है।

स्कूलों में कैंप, कार और पार्क में सो रहे लोग

इजरायली हमले ने एक दिन में ही लेबनानवासियों को डरा दिया है। लोगों ने स्कूलों में शरणार्थी कैंप बना रखे हैं। साथ ही लोग कारों, पार्कों और समुद्र तट पर सो रहे हैं।

सैकड़ों लोग देश छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इजराइल ने मंगलवार देर रात कहा कि हमारे लड़ाकू विमानों ने दक्षिणी लेबनान और उत्तर में बेका क्षेत्र में हिजबुल्लाह के हथियारों और रॉकेट लांचरों पर “व्यापक हमले” किए।

लेबनान पर अभी और बरपेगा कहर

लेबनान में इजरायली अभियान पर सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि हमारा उद्देश्य इसे “जितना संभव हो सके उतना छोटा रखना है, इसलिए हम बहुत ताकत से हमला कर रहे हैं।

साथ ही, हमें इसके लंबे समय तक चलने के लिए भी तैयार रहना चाहिए।” गौरतलब है कि पिछले 11 महीनों में इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है।

हिजबुल्लाह गाजा में फिलिस्तीनियों और उसके सहयोगी ईरान समर्थित आतंकवादी समूह हमास के साथ एकजुटता दिखाने के लिए उत्तरी इजरायल में रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन दाग रहा है।

The post कौन था हिजबुल्लाह कमांडर इब्राहिम कुबैसी? इजरायल ने 24 साल बाद उतारा मौत के घाट… appeared first on .

About