पहले बढ़ती उम्र का तंज…फिर फटकार के बाद नीतिश को बताया मानस पिता 

पहले बढ़ती उम्र का तंज…फिर फटकार के बाद नीतिश को बताया मानस पिता 

पटना । बिहार की सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड में सब ठीक नहीं है। यह सवाल इसकारण उठ रहा हैं, क्योंकि जदयू नेता और नीतीश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी के ट्वीट ने राजनीतिक माहौल गरमा दिया है। चौधरी ने पहले बढ़ती उम्र का जिक्र कर इशारों में तंज कसा। फिर सीएम हाउस में तलब होने के बाद उनके तेवर नरम देखने को मिले। चौधरी ने अब नीतीश को मानस पिता बताकर विवाद को खत्म करने की कोशिश की है। 
दरअसल, अशोक चौधरी के विवादित बयान चर्चा में रहे हैं। 31 अगस्त को उन्होंने भूमिहारों को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की थी। चौधरी का कहना था कि मैं भूमिहार जाति को अच्छे से जानता हूं। जब लोकसभा चुनाव हुआ तब इस जाति के लोग नीतीश का साथ छोड़कर भाग गए।
वहीं जदयू के एमएलसी नीरज कुमार ने चौधरी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, नीतीश कुमार पर कोई सवाल खड़े नहीं कर सकता है। आज जनता दल यूनाइटेड की पहचान नीतीश की वजह से है। मुझे चौधरी के नाराजगी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। 

About