तमनार तथा बगीचा में खुलेगी अपेक्स बैंक की नवीन शाखा

तमनार तथा बगीचा में खुलेगी अपेक्स बैंक की नवीन शाखा

रायपुर,

अपेक्स बैंक की दो नवीन शाखा तमनार और बगीचा में जल्द खुलेंगी। यह जानकारी आज छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक ( अपेक्स बैंक) की 25 वी वार्षिक आमसभा की बैठक में अपेक्स बैंक के प्राधिकृत अधिकारी कुलदीप शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि इन शाखाओं को प्रारंभ करने के लिए रिजर्व बैंक की अनुमति मिल चुकी है।

अपेक्स बैंक की वार्षिक आमसभा में अपेक्स बैंक के प्राधिकृत अधिकारी कुलदीप शर्मा ने बैंक की वित्तीय पत्रक प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि अपेक्स बैंक की अंशपूजी 218.13 करोड़, निधियाँ (रिजर्व) 640.48 करोड़, ऋण एवं अमानत राशि 8440.88 करोड़, स्वयं की निधियाँ 429.27 करोड़ रूपये है। अपेक्स बैंक ने 36.32 करोड़ रूपये का लाभार्जन किया है। उन्होंने बताया कि अपेक्स बैंक की वर्ष 2000 में मात्र 3 शाखाए थी जो अब बढकर 15 हो गई है। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक से अपेक्स बैंक की तमनार तथा बगीचा मे नवीन शाखा खोलने की अनुमति मिल गई है।

आमसभा मे जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव प्रतिनिधि शशिकांत द्विवेदी, लक्ष्मी महिला नागरिक सहकारी बैंक अध्यक्ष  सत्यबाला अग्रवाल, अपर पंजीयक हितेश दोषी, अपेक्स बैंक प्रबंध संचालक के एन कांडे, महाप्रबंधक युगल वर्मा, डीजीएम भूपेश चंद्रवंशी सहित विभिन्न जिलों से आए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नागरिक सहकारी बैंकों के प्रतिनिधि, कर्मचारी सहकारी साख समितियों के प्रतिनिधि और बैंक के अंशधारी प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

About