चंद्र प्रकाश बने ‘केबीसी 16’ के पहले करोड़पति, अमिताभ बच्चन ने की तारीफ

चंद्र प्रकाश बने ‘केबीसी 16’ के पहले करोड़पति, अमिताभ बच्चन ने की तारीफ

कौन बनेगा करोड़पति 16 को आखिरकार अपना पहला करोड़पति मिल गया है। जम्मू-कश्मीर के 22 वर्षीय चंद्र प्रकाश ने अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले क्विज शो में एक करोड़ रुपये की बड़ी रकम जीत ली है। सोनी लिव ने केबीसी 16 का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें बिग बी और दर्शक चंद्र की बड़ी जीत का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं।

एक करोड़ के लिए पूछा गया था यह प्रश्न

कौन बनेगा करोड़पति के निर्माताओं ने प्रोमो साझा कर प्रशंसकों को दिखाया कि बिग बी ने उनकी जीत का जश्न कैसे मनाया गया। अमिताभ बच्चन ने युवा प्रतियोगी से भूगोल का एक मुश्किल सवाल पूछा, जिसमें लिखा था, 'किस देश का सबसे बड़ा शहर उसकी राजधानी नहीं, बल्कि एक बंदरगाह है, जिसका अरबी नाम शांति का निवास है। जिसमें विकल्प थे- ए) सोमालिया, बी) ओमान, सी) तंजानिया, डी) ब्रुनेई।'

आत्मविश्वास से जीते एक करोड़ रुपये

प्रोमो में चंद्र प्रकाश एक करोड़ रुपये के सवाल का जवाब देने के लिए हिम्मत और आत्मविश्वास दिखाया। केबीसी 16 के इतिहास में वे पहले करोड़पति बने। इस दौरान अमिताभ बच्चन खुशी से झूम उठे और अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए। उन्होंने चंद्र को गले लगाया और जीत की बधाई दी। केबीसी 16 के निर्माताओं द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए प्रोमो में लिखा है, 'इंडिया चैलेंजर वीक के प्ले अलॉन्ग कंटेस्टेंट चंद्र प्रकाश ने इस सीजन में 1 करोड़ जीते।'

बिग बी ने जताई खुशी

22 वर्षीय चंद्र प्रकाश की सात सर्जरी हो चुकी हैं, क्योंकि उन्हें जन्म से ही यह बीमारी है। बिग बी ने एपिसोड में युवा लड़के से कहा, 'तुम्हारा समर्पण तुम्हें यहां तक लेकर आया है और जैसा कि वे कहते हैं, दृढ़ता कभी-कभी सबसे अच्छा गुण होता है। तुमने उस पर कायम रहकर काम किया और इसलिए तुम इस महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़े हो।' चंद्र प्रकाश की बड़ी जीत को दर्शाने वाला यह एपिसोड 25 सितंबर को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित हुआ।

About