‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोनू भिड़े का किरदार निभाने वाली पलक सिंधवानी को भेजा नोटिस

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोनू भिड़े का किरदार निभाने वाली पलक सिंधवानी को भेजा नोटिस

टेलीविजन का लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' अब एक और कानूनी लड़ाई में फंस गया है। निर्माताओं ने अब शो में सोनू भिड़े का किरदार निभाने वाली पलक सिंधवानी को एक नोटिस जारी किया है।

नोटिस में आरोप है कि पलक ने कांट्रैक्ट के कई नियमों का उल्लंघन किया है। इससे शो और प्रोडक्शन कंपनी को काफी नुकसान हुआ है। पलक सिंधवानी को बिना सहमति लिए कांट्रैक्ट के खिलाफ जाकर तीसरे पक्ष से जुड़े मामले में लीगल नोटिस जारी किया गया है।

कई मौखिक और लिखित चेतावनी देने के बावजूद पलक ने ये सब जारी रखा। इसक कारण शो को नुकसान हुआ। इसके चलते नीला फिल्म प्रोडक्शंस को कानूनी कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। इस नोटिस के बाद वह जल्द ही शो से बाहर हो सकती हैं।

About