रायपुर में निजी अस्पताल की महिला लैब टेक्नीशियन से दुष्कर्म

रायपुर में निजी अस्पताल की महिला लैब टेक्नीशियन से दुष्कर्म

रायपुर

राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल के महिला लैब टेक्नीशियन से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. अस्पताल के ही सुपरवाइजर ने घटना को अंजाम दिया है. यह मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, घटना अगस्त की बताई जा रही है. पीड़ित महिला के मुताबिक, सुपरवाइजर बुधराम साहू पिछले कई दिनों से बुरी नियत रख रहा था. किसी न किसी बहाने से छेड़छाड़ करने की कोशिश भी करता था. लोक-लाज के भय से चुप रही. इसी का फायदा उठाकर अगस्त में आरोपी अस्पताल के काम का बहाना कर वह घर पहुंच गया और अकेली पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.

किसी तरह हिम्मत जुटाकर महिला ने मामले की शिकायत डीडी नगर थाने में की. पुलिस ने एसटी एससी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर तत्काल आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

About